खबर लहरिया कोरोना वायरस महोबा: कबाड़ से बना डाला नया कूलर

महोबा: कबाड़ से बना डाला नया कूलर

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ मोहल्ला किशोर नगर के रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र शिवम नामदेव ने कूलर बनाया है। शिवम ने बताया कि लगभग दो साल पहले जब वह भोपाल गया था तब उसने वहां एक चाट के ठेले पर एक कूलर देखा था। जिसके बाद इस लॉकडाउन में उसने कूलर बनाया। यह कूलर सिर्फ कबाड़ से ही बनाया जाता है। सिर्फ कुछ ही सामान खरीदकर लगाया गया है।

उसके दोस्तों द्वारा भी उससे उनके लिए कूलर बनाने के लिए कहा जाता है। वह यह कहकर उन्हें मना कर देता है कि उसने कूलर सिर्फ अपने लिए बनाया है। उसे अपना कूलर बेचना भी नहीं है। कूलर बनाने के लिए उसने पुराने कूलर की पट्टी, चारे की टटिया, अलमारी और जाली बनाई। पुराने कूलर से मोटर निकालकर तकरीबन एक हफ्ते में कूलर बना लिया।

वह कहता है कि लॉकडाउन में खाली बैठे-बैठे उसके मन में कूलर बनाने का ख्याल आया। उसका कहना है कि उसके पापा चाट का ठेला लगाते हैं। उसी से उसका परिवार चलता है। उनके घर में किसी भी तरह का कूलर नहीं था। इसलिए उसने खुद ही सबके हवा लेने के लिए कूलर तैयार कर लिया।

शिवम की मम्मी अनीता का कहना है कि वह भी अपने बेटे का हौसला हमेशा बुलंद करती रहती हैं। वहीं शिवम का कहना है कि उसका सपना डॉक्टर या इंजीनयर बनने का है। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-मोटे काम भी करता है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।