खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य जब लगातार हुईं मौतें तब गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम

जब लगातार हुईं मौतें तब गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम

जिला बांदा के ब्लॉक नरैनी के गाँव दिखितवारा में कोरोना संक्रमण फैलने से कई लोगों की मौत की खबरें सुनने में आयी, जिसके बाद यहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम, सीएम और डीएम भी जांच के लिए पहुंचे। जब इस मामले की जानकारी हुई तो हम भी इस गाँव में कवरेज करने के लिए पहुंचे। वहां जाकर हमने जाना कि आखिरकार मामला क्या है और इतनी ज्यादा मौतें एक गांव में कैसे हुई। गाँव के लोगों ने हमें बताया कि यहाँ सर्दी, खांसी, जुखाम- बुखार जैसे बीमारियां पूरे गाँव में फैली हुई है, जिसके कारण कई लोगों की मौतें भी हो गई है।

इन लोगों ने हमें बताया कि मृत लोगों में कुछ बुजुर्ग थे और कुछ युवा भी थे लेकिन मौत का सही कारण किसी को नहीं पता। इस गाँव में पहले स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं आयी थी और न ही किसी की जांच हुई थी। लोगों ने बताया कि 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक 25 से 30 मौतें गाँव में हो चुकी है और हर दिन किसी न किसी के घर से अर्थी उठाई जा रही थी जिसके चलते यह देख लोग बहुत ज्यादा डरे सहमे हुए थे कि आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है। लोगों ने बताया कि जब इतनी ज़्यादा मौतें हुई और अखबारों के माध्यम से शोर मचा तब जाकर स्वास्थ्य विभाग और अधिकारी गाँव में आए और उन्होंने आकर लोगों की जांच करी और दवाइयां बांटी लोगों का कहना था कि अगर यही काम पहले हो जाता तो शायद इतनी ज्यादा घटनाएं नहीं होती और लोगों की जांच होती तो कुछ पता भी चलता कि कौन-कौन कोरोना संक्रमित है।

कई लोगों का यह भी मानना है कि वैक्सीन लगने के बाद लोगों की मौतें हुई हैं और अब ये लोग वैक्सीन लगवाने से भी कतरा रहे हैं। जब हमने इस मामले को लेकर नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ देव तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि दिखितवारा गाँव का मामला उनके संज्ञान में आया था और सर्वे करने के बाद पता चला कि वहां 11 मौतें हुई हैं। जिसमें कुछ बुजुर्ग लोग हैं और एक व्यक्ति की मौत उस गांव में कोरोना से हुई है। उन्होंने बताया कि अब वहाँ की स्थिति सामान्य है और वहां जाकर उनके द्वारा निरीक्षण भी किया गया है। सभी लोगों की जांच की गई है और लोगों को दवाइयों की किट भी दी गई है। उनका कहना है कि अभी वहां की निगरानी जारी है और टीकाकरण अभियान तेज़ी से चल रहा है जिसके लिए लोग चाहें तो स्वास्थ्य विभाग आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।