मध्यप्रदेश भारत के कृषि प्रधान जगहों मे सबसे महत्वपूर्ण जगह माना जाता है। यह जगह फूलों की खेती, खास करके गंदे के फूलों की खेती के लिए काफी प्रचिलित है। गेंदे के फूल को सजावट का फूल कहा जाता है इसलिए यह हर अवसर जैसे शादी-ब्याह, तीज-त्योहारों मे लोगों के लिए व्यवसाय का साधन बन जाता है।
ये भी देखें – समस्तीपुर : किसान कर रहें ‘चिचिंडा’ की खेती
मध्यप्रदेश के जिला सिवनी के गांव गुंगवारा में आजकल गेंदे के फूलों की खूब खेती हो रही हैं। वहाँ के किसानों का कहना हैं कि वह कई सालों से गेंदे के फूलों की खेती कर रहे हैं । अभी फूलों का सीजन चल रहा है और अभी त्यौहार भी पड़ रहे हैं, ऐसे में इन फूलों की बिक्री भी खूब हो रही हैं। इन्हें बेचने के लिए नागपुर, रायपुर और जबलपुर भेजा जाता हैं। इन फूलों की खेती में लगत भी खूब लगती हैं। 3 महीने की खेती में लगभग 70 हज़ार का खर्चा होता हैं, लेकिन साल में यह लोग 1 लाख 80 हज़ार तक की कमाई भी हो जाती हैं। बाजार में इन फूलों की कीमत लगभग 50 रूपए, किलों के हिसाब से है।
ये भी देखें – पन्ना : हल-बैल से किसानों ने शुरू की खेती की बुआई
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’