खबर लहरिया KL लाइव LIVE: बाँदा के GIC मैदान में चल रहा क्रिकेट फाइनल मुकाबला

LIVE: बाँदा के GIC मैदान में चल रहा क्रिकेट फाइनल मुकाबला

बाँदा के GIC मैदान में चल रहा क्रिकेट मैच  फाइनल मुकाबला |

भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। ये भारत में जुनूनी तथा रोमांचक खेलों के रुप में स्थापित है। क्रिकेट वह खेल है जिसे बल्ले और गेंद की सहायता से खेला जाता है। इस खेल में दो टीमें होती है और हर एक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते है। दोनों टीमों द्वारा रनों की संख्या और सबसे ज्यादा रनों की प्राप्ति के एक समान लक्ष्य के लिये खेला जाता है। इसमें वो टीम विजेता होती है जिसका खेल के अंत में सबसे ज्यादा रन होता है।

इस खेल की एक मुख्य जगह होती है जिसे ‘पिच’ कहा जाता है और उसी के चारों तरफ इसे खेला जाता है। ये एक बहुत बड़े खुली जगह और अच्छे व्यवस्थित मैदान में 68 से 58 मीटर और 2.64 मीटर माप के पीच पर खेला जाता है। आज के समय में क्रिकेट विश्व भर में काफी लोकप्रिय खेल बन चुका है। लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में जाती है उतनी शायद ही किसी दूसरे खेल में जाती हो।

ऐसा ही एक क्रिकेट का मुकाबला चल रहा है बाँदा के GIC मैदान में और इस मुकाबले का नाम है परमवीर सुपर लीग |सीजन 2

यह मुकाबला शुरू हुआ था 6 नवम्बर 2019 को जिसका अंत हुआ 18 नवम्बर 2019 को , इस मुकाबले को खेलने वाली टीम के नाम हैं ब्रिगेडीअर योगेन्द्र सिंह यादव और वीर अब्दुल हमीद लांचर | रोमांच और उत्साह को बढ़ने के लिए हर चौके में 100 और छक्के में 500 रूपए का पुरस्कार भी रखा गया

इस मुकाबले की खास बात यह है की इसका उद्घाटन लड़कियों की अंडर 14 की टीम को  क्रिकेट मैच खिला कर हुआ , और भविष्य में लड़कियों की लीग करने के बारे में भी विचार किया जा रहा है