खबर लहरिया Blog सब्जी मंडी में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, लोगों की बढ़ी परेशानी

सब्जी मंडी में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, लोगों की बढ़ी परेशानी

litter piles piled up in vegetable market

बांदा जिला के तिदवारी ब्लाक के चिल्ला सब्जी मंडी में इस समय सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इससे वहां के निवासी तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पैसे देने के बाद भी नहीं होती सफाई

चिल्ला क़स्बा निवासी गयाचरण निषाद ने बताया कि इतनी गंदगी मची हुई है इस गंदगी से ग्राहक और व्यापारी बहुत परेशान हैं  कई बार प्रधान से शिकायत भी की है प्रधान कभी नहीं साफ-सफाई करवाता है जबकि एक हफ्ते में दो बार सोमवार और शुक्रवार को बाजार लगती है दुकानदार सफाई कर्मी को अपनी तरफ से तीन सौ रुपये सफाई कराने में देते हैं इसी बात को लेकर प्रधान गाली-गलौज भी करता है कहते हैं आप सब्जी लगाते हैं तो आप अपनी तरफ से सफाई क्यों नहीं कराते हैं जबकि ग्राम पंचायत के अंदर चिल्ला की मंडी आ रही है तो यह सफाई कराना प्रधान की जिम्मेदारी है

सफाई अभियान का उड़ रहा मज़ाक

एक तरफ सरकार साफ-सफाई का अभियान चला रही है वहीँ दूसरी तरफ देखा जाये तो गंदगी का ढेर लगा हुआ है इसी बात को लेकर रवि, रजिंदर, और सिया दुलारी का कहना है कि सारे ग्राहक और कारोबारी परेशान हैंगंदगी से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं

  प्रधान राजू निषाद का कहना है कि मैं प्रतिदिन साफ-सफाई करवाता हूं व्यापारी झूठे आरोप लगाते हैं अगर इस तरह की बात है तो खुद व्यापारी अपने से साफ-सफाई करा सकते हैं अगर कहीं लोग बैठते हैं उस जगह को साफ सुथरा करके बैठते हैं अब मैं सफाई नहीं करा सकता हूं या व्यापारी कराये या सरकार