खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: क्रेसर मशीन बनी जान की दुश्मन

महोबा: क्रेसर मशीन बनी जान की दुश्मन

कबरई थाना क्षेत्र के चंदन ग्रेनाइट क्रेशर में 15 जून को एक मजदूर की मशीन में काम करते समय दर्दनाक मौत हो गयी । क्रेशर प्लांट में मजदूर की मौत होते ही क्रेशर के मुनीमों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, क्रेशर के मुनीम मर्चरी हाउस में लाश को रखकर मोके से फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है । मृतक सुरेश शुक्ला बाँदा जिले के पैलानी गांव का रहने वाला था। वह चंदन ग्रेनाइट में कई महीनों से दैनिक मजदूरी का काम करता था । क्रेशर प्लांट में 15 मई को जेसीबी मशीन की तकनीकी मशीन खराब हो गयी, सही करते समय मशीन का सूपा उसके ऊपर गिर गया। जिससे सुरेश शुक्ल की मौके पर मौत हो गई। क्रेशर के मुनीमों द्वारा अस्पताल लाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के द्वारा कार्यवाही के नाम पर अभी कोई तहरीर नही दी गयी है। सुरेश शुक्ल के परिवार में दो बच्चे है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। महोबा सीओ सिटी जटाशंकर राव ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुँची थी। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वाले अगर किसी तरह की कोई तहरीर देते है वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।