खबर लहरिया ताजा खबरें धुएं से कैसे मिलेगी राहत जब महिलाओं को नहीं मिली रसोई गैस, ललितपुर

धुएं से कैसे मिलेगी राहत जब महिलाओं को नहीं मिली रसोई गैस, ललितपुर

सरकार ये दावा करती आई है की उज्ज्वला योजना के तहत गरीब और दूर दराज के गाँवों की महिलाओं को गैस कनेक्शन से राहत मिलेगी| उनको धुएं में खाना नहीं बनाना पड़ेगा लेकिन ललितपुर जिले के कुम्हैड़ी में आज भी कुछ लोग वंचित हैं| जंगलों से लकड़ी लाना कंडे पर खाना बनाना उनकी दिनचर्या बन गई है| लोगों के अनुसार बढती जंगलों की कटाई से भी अब लकड़ी मिलना मुश्किल है और अगर उपले के लिए जानवर बंधे तो खिलाएंगे क्या? हर तरफ से समस्या है| गैस कनेक्शन के लिए 350 रुपया देकर फ़ार्म भी जमा किया लेकिन गैस भी नहीं मिली| विधायक का कहना है चुनाव के वजह से गैस कनेक्शन वितरण बंद हो गया था पर अब मिल रहा है सब अपना जरुरी कागजात लेकर गैस एजेंसी जाये गैस मिल जाएगा|