खबर लहरिया ताजा खबरें चेक डैम में महिला मजदूरों को मिल रहा कम मजदूरी, महिलाएं धरने पर

चेक डैम में महिला मजदूरों को मिल रहा कम मजदूरी, महिलाएं धरने पर

कालिंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नीबी गांब मे नदी पर एक चेकडैम का काम 12 मई से चल रहा है| जिसमें दो ठेकेदार काम करा रहे है लेकिन मजदूरों के हिसाब से उस चेकडैम में धाँधली कर घटिया मसला लगया जा रहा और मजदूरी में असमानता कि गई है| जब उन मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उन्हे काम से भगा दिया गया और मजदूरी रोक दी गई| जिससे गुस्साई मजदूर महिलाओ ने चिंगारी संगठन के साथ 31 मई को डीएम को ज्ञापन देकर अनशन शुरु कर दिया|

मजदूर महिलाओ का कहना है कि उनको 3 सौ रुपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी को कहे कर लाया गया था और 2 सौ रुपये दिया गया है| साथ ही जब उन्होंने घटिया मटेरियल लगाने का विरोध किया तो उनकी मजदूरी रोक दी गई और बेजत करके भगा दिया गया| इस कारण वह अनशन पर चेकडैम के पास ही बैठ गई जिससे ठेकेदार और भी खपा हो गया और गांव के कुछ दबंग जो ठेकेदार के चमचे हैं उनके जरिए अनशन स्थल पर चढाई करा दी तो उन दबंगों ने उन महिला मजदूरों को काफी गाली गलौज कि ,कपडे फाडे और फाइरिगं की तक वह लोग डर जाए और अनशन खत्म कर दें|

तब पुलिस को सुचना दी गई और पुलिस तीन लोगों को पकड कर ले गई और उस दिन से वहा सुरक्षा के लिए भी पुलिस मौजुद है| इस मामले में सुरक्षा पर लगी पुलिस का कहना है कि वहा कोई फायरिंग नहीं हुई और तीन लोगों को पकड लिया गया है|