खबर लहरिया कोरोना वायरस ललितपुर: लॉकडाउन में प्रशासन की तरफ से किसानों को कोई लाभ नही

ललितपुर: लॉकडाउन में प्रशासन की तरफ से किसानों को कोई लाभ नही

ललितपुर: लॉकडाउन में प्रशासन की तरफ से किसानों को कोई लाभ नही : ब्लाक महरौनी गाँव कोरवास लॉक डाउन होने के कारण सरकार इन लोगों को कटाई करने से मना कर रही है इनका कहना है कि पुलिस आती है तो हम लोगों को कटाई करने से मना कर रहे हैं अगर हम लोग कटाई नहीं करेंगे तो क्या खाएंगे इसी फसल से हमारा साल भर का गुजारा चलता है जैसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई साल भर के लिए खाना साग सब्जी के लिए पैसा उन ना कपड़ा और जो लोगों से कर्ज पर लिए उनके भी इसी फसल में से चुकाते हैं और जो भी सामान चाहिए होता वह इसी फसल में से लाते हैं इसके अलावा और कोई काम नहीं है अगर हम लोग फसल नहीं काट पाएंगे तो बर्बाद हो जाएंगे अगर हम लोग नहीं करेंगे तो क्या खाएंगे या तो फिर हम लोगों को सरकार देवे पैसा आई फसल खड़ी हम लोगों को कैसे लाई आ जाएगी फसल ना काटने के कारण हमारे बच्चे और हम लोग तो भूतों से मर जाएंगे ऐसा नहीं है हम लोग सरकार के नियम का पालन भी कर रहे हैं दूर-दूर कटाई करते हैं और अपने मुंह को ढक कर के कटाई करने की मजबूरी है क्योंकि हम लोगों के पास दो 2 एकड़ जमीन है किसी के पास 3 एकड़ है और हम लोगों की इसमें लगभग भी लगी है किसी के ₹50000 और किसी के ₹30000 इस तरह की लगत लगी है हम लोगों को एक फसल काटने की मजबूरी है लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लगा है अगर हम लोग 14 अप्रैल तक फसल नहीं काटेंगे तो कुछ नहीं मिलेगा हम लोगों को इसीलिए काट रहे हैं अगर नहीं काटेंगे तो बहुत ही परेशान रहेंगे लेकिन हम लोगों को लॉकडाउन में प्रशासन से मदद नहीं  मिल रही है