गौशाला न होने से जानवरों ने स्कूल के सामने जमावड़ा लगा रखा है। इस वजह से ललितपुर जिले के आर.सी मेहरौली कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चे स्कूल आने से डरते हैं। स्कूल भी जर्जर हो चुका है। बच्चों में हमेशा जानवरों व जर्जर स्कूल की वजह से चोट लगने का खतरा रहता है। स्कूल के बाहर हमेशा गंदगी भी रहती है। जानवरों के डर की वजह से अभिभावकों को बच्चों को स्कूल के अंदर तक आकर छोड़ना पड़ता है।
ये भी देखें – बाँदा: किसानों पर भारी पड़ रहा अन्ना जानवरों का आतंक
स्कूल की प्रधान अध्यापिका प्रियंका कहती हैं कि उन्होंने कई बार समस्या को लेकर लिखित और मौखिक दोनों में शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं होती। बच्चों के अनुसार, जानवर पूरा रास्ता बंद कर देते हैं।
खबर लहरिया ने गांव के प्रधान प्रकाश नारायण से बात की। उनके अनुसार, जानवर गाँव के लोगों के ही हैं। वहीं गौशाला की भी मांग की गयी थी पर बजट पास नहीं किया गया। यही वजह है कि यह समस्या अभी भी बनी हुई है। उनके अनुसार, उन्होंने पड़ोस की गौशाला में कुछ जानवर रखवाएं हैं जिनका पेमेंट वह खुद करते हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट : अन्ना जानवर के डर से खेती करना छोड़ रहे किसान
ए.बी.एस.ए महरौली अखिलेश कुमार वर्मा से भी खबर लहरिया ने जानवरों व स्कूल की समस्या के बारे में बात की। उन्होंने कहा, उन्हें आये हुए सिर्फ 20 दिन हुए हैं। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। वह खुद जाकर निरीक्षण करेंगे और अगर भवन जर्जर हुआ तो बच्चों को वहां नहीं बैठाया जाएगा। जानवरों को हटाने के लिए प्रधान से बात की जायेगी। अगर इसके बाद भी समस्या हल नहीं होती तो वह एसडीएम से बात करेंगे ताकि समस्या जल्द हल हो।
ये भी देखें – छतरपुर : व्यवस्था में लापरवाही से अन्ना जानवर घूम रहें बाहर, ग्रामीण भी परेशान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’