खबर लहरिया कोरोना वायरस ललितपुर: लॉकडाउन से बढ़ी महंगाई, रोटी को तरस रहे मजदूर

ललितपुर: लॉकडाउन से बढ़ी महंगाई, रोटी को तरस रहे मजदूर

ललितपुर: लॉकडाउन से बढ़ी महंगाई, रोटी को तरस रहे मजदूर : जिला ललितपुर गांव कॉमेडी के लोगों का कहना है कि जब लॉक डाउन  हुआ है तो हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ना तो हम लोग इधर उधर कहीं जा पा रहे हैं और जो भी किराना के चीजें हैं तो उस पर काफी दाम भी बढ़ गए हैं इसको लेकर के जो लोगों के पास पैसा है वह तो खरीद रहे हैं पर जो गरीब व्यक्ति हैं उनके पास पैसा नहीं है तो वह अपना दिन गुजारा ही कर रहे हैं इसको लेकर के हम लोग काफी परेशान चल रहा है क्योंकि इस समय काफी मंगाई चल रही है जैसे कि अगर देखा जाए तो तेल है तो पहले ₹100 किलो मिलता था और आज की स्थिति में ₹120 किलो मिल रहा है जो पारले जी बिस्कुट है वह ₹5 का मिलता था आज ₹8 का दिया जा रहा है इसी तरह से चीनी है तो पहले 38 की मिलती थी आज 40 की मिल रहे तो इस तरह से सारी जो भी सामग्रियां हम लोग खरीद रहे हैं मैच मसाले तो इन पर सारे लोगों ने दुकानदारों ने दाम बढ़ा दिए हैं और जो लोगों को मजबूर हैं तो उनको तो लेना ही लेना है तो इस वजह से हम लोग काफी परेशान हो रहे हैं लोग ना उनकी वजह से पहले तो हम लोग इधर उधर चले जाते थे और जो भी दाम होते थे उसी दाम में लेते थे आज की स्थिति में दुकानदारों ने काफी दाम बढ़ा रखे हैं तो वह की वजह से उनकी फायदा उठा रहे हैं जो दुकानदार हैं सरकार ने तो नहीं रेटों के दाम बढ़ाए हुए हैं सामग्री के पास जो दुकानदार हैं वह अपनी मर्जी से ही किराने की दुकानों पर दाम बढ़ाए जा रहे हैं इसको लेकर के हम लोग काफी परेशान है क्योंकि इसको कोई कहने वाला भी नहीं है और ना कोई सुनने वाला नहीं है तू जिस व्यक्ति को लेना है तो वह तो लेगायी अगर नहीं लेगा तो वह क्या करेगा ऐसी बढ़ी महंगाई में क्या भूख मर जाएगा तो हम लोग मजबूर होकर ही हम लोगों को लेने पड़ रहा है इससे हम लोग जब से लाभ हुआ है तब से हम लोग बहुत परेशान चल रहे हैं