खबर लहरिया खेती ललितपुर: किसानों को नहीं मिला ओला वृष्टि का पैसा वही दूसरी ओर अन्ना जानवरों ने किया परेशान

ललितपुर: किसानों को नहीं मिला ओला वृष्टि का पैसा वही दूसरी ओर अन्ना जानवरों ने किया परेशान

कांग्रेस पार्टी के तरफ  से हैं आज 4 तारीख 12 महीना सन 2000 को 19 को ललितपुर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन ललितपुर: पार्क में फर्ज़ी पट्टे नापने को लेकर लोगों ने दिया ज्ञापन दिया है उनका कहना है कि हमारे किसानों को जो ओला वृष्टि का पैसा मिलना चाहिए था उसमें 3 माह हो चुके हैं पर पहले वादा किया गया था कि 1 माह के अंदर अंदर लोगों को ओला वृष्टि का पैसा उनके खाते में डाल दिया जाएगा और अभी तक लोगों को ओला वृष्टि वाला पैसा नहीं मिला है

किसान इससे बहुत परेशान है क्योंकि किसानों की फसल नष्ट हो गई थी तो अभी जो फसल बोई जा रही है और चल रही है सिंचाई खाद बीज के लिए भारत किसान परेशान चल रहे हैं इसको लेकर के हम यही चाहते हैं कि किसानों को जल्दी से जल्दी ओला वृष्टि वाला पैसा मिलना चाहिए पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है ना कोई जांच ना कोई कार्रवाई

कुछ भी सुनवाई नहीं हो रही है दूसरी मांग है कि जो परी परी जलाते हैं लोग किसान तो उस पर शासन प्रशासन विरोध कर रहा है कि इससे काफी नुकसान हो रहा है पर ऐसा नहीं है जगह-जगह कंपनियां कई तरह के कार्बन डाइऑक्साइड के शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है और जहां तक किसानों को लेकर के ज्यादातर ऑब्जेक्शन उठाए जाते हैं तो हम यही चाहते हैं कि किसानों को हर तरह से क्यों हराया जा रहा है

किसान इस तरह से बहुत परेशान चल रहे हैं आज अन्ना जानवर जगह-जगह फिर आए हैं तो इससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है तो ऐसी स्थिति  में किसान अपने खेतों का झोपड़ी डालकर के अपनी फसल  को बचाने के लिए वही सर्दी में रह  रहा है कि उसके साथ में यह नहीं देखता है कि ऐसी अंधेरे में हम कहां जाएं क्या करें और अपनी फसल को बचाने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा पर इस पर प्रशासन कोई गौर नहीं कर रहा है तो देखते हैं किस तरह की राहत मिलती है किसानों के लिए