खबर लहरिया आवास ललितपुर : कई पंचवर्षीय बीतने के बाद भी नहीं मिला आवास

ललितपुर : कई पंचवर्षीय बीतने के बाद भी नहीं मिला आवास

जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गांव पड़वा के लोग आवास न मिलने की वजह से सालों से परेशान हैं। लोगों ने कई बार ऑनलाइन आवेदन भी किया पर आवास नहीं मिला। लोगों का आरोप है कि उनका नाम तो सूची में होता है पर उनके नाम पर किसी और को पैसे देकर उनके घर बनवा दिए जाते हैं। वहीं फिर उनके नाम सूची से काट दिए जाते हैं।

लोगों का कहना है कि जिनके तीन-तीन मंजिले घर है, ट्रैक्टर है उन्हें ही आवास का पैसा मिल रहा है। वहीं उनका सूची में नाम होने के बावजूद भी आवास का पैसा नहीं मिल रहा। लोगों ने कई बार प्रधान से भी मांग की पर कुछ नहीं हुआ। गांव में अधिकतर परिवार गरीब-मज़दूर है जो मुश्किल से अपने परिवारों का भरण-पोषण करते हैं। ऐसे में वह बिना सरकारी मदद के अपना घर नही बनवा सकते।

ये भी देखें – ललितपुर: “कितने पंचवर्षीय बीत गए, लेकिन नहीं दिखा आवास का नामोनिशान”, ग्रामीण

लोगों का कहना है कि उनका गांव बहुत पिछड़ा हुआ है। जहां किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ है। उनकी समस्याओं की कोई सुनवाई ही नहीं होती जिसकी वजह से वह और भी ज़्यादा परेशान हैं। लोग दो सालों से पलायन कर रहें हैं। उन्हें समझ नहीं आता की आखिर वह लोग क्या करें।

इस मामले में ब्लॉक महरौनी के बीडीओ अजीत प्रकाश ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि उनके संज्ञान में कोई समस्या नहीं आयी है। अगर ऐसा है तो वह मामले की जांच करवाकर पात्र लोगों के घर बनवाएंगे।

ये भी देखें – कई पंचवर्षीय बीती पर नहीं हुआ विकास- ग्रामीण

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)