खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: मनरेगा के अंतर्गत मज़दूरी के पैसे न मिलने से हताश लोग

चित्रकूट: मनरेगा के अंतर्गत मज़दूरी के पैसे न मिलने से हताश लोग

जिला चित्रकूट के ब्लॉक रामनगर गाँव लौरी के मोहल्ला हनुमानगंज में मौजूद दलित बस्ती में लगभग 20-25 लोग ऐसे हैं जिन्हें मनरेगा के अंतर्गत हुई मज़दूरी का पैसा अबतक नहीं मिला है। इन लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने तो साल भर पहले मनरेगा में मिली मज़दूरी में काम किया था जिसका पैसा अबतक नहीं आया है। वहीँ कुछ लोगों ने एक-दो महीने पहले ही काम ख़तम किया है। इन लोगों का कहना है कि कई बार तो ऐसा भी होता है कि सिर्फ आधा ही पैसा आ जाता है और बाकी के पैसे नहीं मिलते। ग्रामीण चाहते थे कि त्योहार से पहले उन्हें पैसे मिल जाएं ताकि ये लोग भी अपने त्योहार अच्छे से करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ये भी देखें – चित्रकूट: मनरेगा में मज़दूरी की क़िस्त के इंतज़ार में महीनों से बैठे ग्रामीण

ग्रामीणों ने हमें बताया कि इन लोगों ने कई बार प्रधान से लेकर विभाग तक में मज़दूरी के पैसे न मिलने की शिकायत करी लेकिन फिर भी अबतक कोई सुनवाई नैन हुई है। जब इन लोगों को मनरेगा के अंतर्गत मज़दूरी नहीं मिलती तो ये लोग लकड़ी काटने का काम करते हैं लेकिन आजकल वो काम भी ठप्प हो चुका है। इन गरीब परिवारों के पास रोज़गार का और कोई ज़रिया नहीं है, जिसके भरोसे ये अपना पेट पाल सकें।

रामनगर के ए डी ओ पंचायत भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही विभाग से जांच करवाई जाएगी और जो लोग पैसे मिलने के पात्र हैं उन्हें बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए जाएंगे।

ये भी देखें – 70 परिवार ट्रैक्टर में भरकर मज़दूरी के लिए हरियाणा हुए रवाना

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)