खबर लहरिया आवास आवास की कमी गरीबों को असहय बना देती है

आवास की कमी गरीबों को असहय बना देती है

जिला टीकमगढ़, ब्लाक टीकमगढ़, गाँव अस्तौन, मुद्दा आवास

प्रधानमंत्री अवास योजना से परेशान लोगों का कहना है कि हम लोगों के आवास तीन चार पंच बरसीयों से आवास नहीं बने है आवास नहीं बनने का कारण हम लोगों को ज्यादा दिक्कत हैं कि हम लोग कच्चे घरों में रहते हैं और रहने के लिये घर नहीं है बरसात के दिनों मे घरों में पानी भर जाता है तो सही से गुजारा नही चला पाते हैं

सरपंच और सेकरेटी से कहते है कि हमारे आवास बनवादो तो बोलते हैं कि बनवा देंगे पर कोई सुनवाई नहीं करते हैं हम लोग बहुत काफी परेशान रहते हैं आवास को लेकर के भगवान दास बर्मा सरपंच का कहना है कि हमारे गा़व में 118आवास स्वीकृत है जिसमें से 113 आवास बन चुके हैं और 5 पर अभी काम चल रहा है जब सभी आवास पूर्ण हो जायेगे फिर इसके आगे शरवे होगा फिर उसी लिस्ट के अनुसार आवास दिया जायेगा सूर्य प्रताप सिंह पद लाल कोवानी नेटर प्रधानमंत्री आवास योजना अधिकारी टीकमगढ़ का कहना है कि अस्तौन गाँव में 124 आवास स्वीकृत हैं वो भी तीनों वर्ष के 2016 से 2019 तक के जिसमें से 112 पूर्ण हो गये हैं और 12पर अभी काम चल रहा है ये सभी आवास म ई जून तक बन जायेगें