खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी करण अर्जुन | आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी करण अर्जुन | आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग दोस्तों राकेश रोशन द्वारा निर्देशित साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘करण अर्जुन’ आपको याद है ? क्या कहा हाँ ? अरे हो भी क्यों न राखी सलमान और शाहरुख़ खान द्वारा अभिनीत ये फिल्म सुपर डुपर हिट थी| तो चलिए फ़िल्मी हो जाते हैं. दोस्तों इस फिल्म की कहानी और डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में बरकरार है। जनवरी 1995 में आई यह आईकॉनिक फिल्म आज भी लोगों की पुरानी यादें ताजा कर देती है। ‘करण अर्जुन’ फिल्म की स्टोरी से लेकर गाने तक, सभी आज भी बहुत फेमस हैं। ये मूवी इतनी हिट हुई थी कि आज भी इसके डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। खास बात ये है कि सलमान और शाहरुख की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म की शुरुआत होती है गरीब दुर्गा यानी राखी अपने दो बेटे, करन यानी सलमान खान और अर्जुन यानी शाहरुख खान के साथ गाँव में रहती है। दोनों के पिता गाँव के ठाकुर के बेटे के पुत्र हैं। उनके पिता के रिश्तेदार दुर्जन सिंह यानी अमरीश पुरी ने उनके पिता को मार दिया। जब उनके दादा गुजर जाते हैं, तो दुर्जन सिंह पैतृक संपत्ति में उन्हें हिस्सा लेने से रोकने के लिये अपने सालों से करन और अर्जुन को भी मरवा देता है। दुर्गा को सदमा लगता है और वो काली माँ से अपने बेटों को वापिस लाने के लिये कहती है। करन और अर्जुन तभी दोबारा पुनर्जन्म लेते हैं। आगे क्या होता है इसके लिए तो आपको फिल्म देनी होगी। करन अर्जुन के रोल में सलमान और शाहरुख़ की जोड़ी सुपरहिट है लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि ये दोनों खान निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबित पहले इस फिल्म के लिए सनी और बॉबी देओल को ऑफर हुई थी लेकिन बॉबी बरसात फिल्म में व्यस्त थे |और इस फिल्म के लिए अजय देवगन और शाहरुख खान को साइन किया गया, फिल्म में शाहरुख ‘करण’ और अजय ‘अर्जुन’ का रोल प्ले करना चाहते थे, लेकिन राकेश रोशन ने उनकी इस बात को इनकार कर दिया | कहा तो ये भी जाता है कि इन दोनों ही एक्टर्स को फिल्म की कहानी भी पसंद नहीं आई थी |

तो दोनों ने फिल्म को मना कर दिया इसके बाद राकेश रोशन ने इस फिल्म के लिए सलमान खान और आमिर खान को साइन किया, तब शाहरुख को जब इस बारे में पता चला कि राकेश रोशन ने फिल्म करण अर्जुन के लिए सलमान खान और आमिर खान को साइन किया है तभी शाहरुख खान राकेश रोशन के पास गए और उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए राकेश रोशन से बात की और फिल्म में पहले काम करने से इनकार करने के लिए माफी भी मांगी. इस फिल्म में शाहरुख और सलमान खान की मां का किरदार निभाया था।

इस फिल्म में राखी का एक डायलॉग था जो आज भी लोगों की जुबान पर है वह डायलॉग है ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’। इस फिल्म को राखी के बिना तो हम सोच भी नहीं सकते। वैसे इस फिल्म म ममता कुलकर्णी और काजोल भी मुख्य भूमिका में है लेकिन इस फिल्म नींव राखी ही हैं. इस फिल्म में राखी ने दुर्गा ठाकुर का दमदार रोल निभाया था।

उनकी लाजवाब एक्टिंग आज भी लोगों को याद है। और ये जोड़ी सुपर हिट रही इतना ही नहीं 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. तो आपको ये फिल्म कैसी लगी हमें जरूर बताइयेगा। और हाँ अगर आपको हमारा ये वीडियो पसंद आया हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। तो मिलते हैं अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्कार।