खबर लहरिया जासूस या जर्नलिस्ट क्या आरोपियों को बचा रही है पुलिस? देखिये जासूस या जनर्लिस्ट में

क्या आरोपियों को बचा रही है पुलिस? देखिये जासूस या जनर्लिस्ट में

नमस्कार दोस्तों मैं हूं सुनीता प्रजापति लेकर आई हूं अपना शो जासूस या जर्नलिस्ट। दोस्तो पुलिस की लापरवाही के चलते आय दिन अपहरण, और उसके बाद हत्या के मामले सामने आ रहे है। पर पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नही करती है। ऐसा ही केस लेकर आई हूं आज मैं आपके साथ। तो इस वीडियो को देखने के लिए बने रहिये मेरे साथ, जासूस या जर्नालिस्ट।

दोस्तो मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। जहां पर 2 सितम्बर 2020 को एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था। जिसकी दरखास पीड़ित परिवार ने महोबा कोतवाली में दी, दो महीना बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की। पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए डर डर की ठोकरे खा रहा है।

पीड़ित पिता ने बताया कि रोज की तरह हम 2 सितम्बर को भी खाना खा कर सो गए थे। रात को जब हमारी आँख खुली तो देखा कि घर के सारे दरवाजे खुले थे। हमने अंदर जाकर देखा तो लड़की नही थी। उतनी समय हमने 100 नम्बर को फोन किया पुलिस घर पहुँची और पूछताछ की गई तो आकाश सोनी भी घर से गायब थी। इसलिए हमें शकं है कि वही हमारी लड़की को भगा कर ले गया है।

आकाश के ऊपर पहले से कई चोरी, मारपीट और छेड़खानी के केस लगे है। 15 दिन पहले वह बाहरी लड़को को बुलाकर दारू पिलाता और जुआं खिलाता था। हमने कई बार उसके घर मे शिकायत भी है। पर कुछ नही हुआ, 15 दिन बाद हमारी लडक़ी को बहला फुसलाकर ले गया। तब से लेकर आजतक हम कोतवाली और पुलिस के चक्कर काट रहे है। पर कोई सुनवाई नही हो रही है। हमे शंका हो रही है कि कही हमारी लड़की को मार तो नही दिया।

इस पूरे मामला को जब हमने दुबारा से पता किया तो लोगो ने बताया की आकाश घर से मजबूत है, उसको पैसा की कोई प्रॉब्लम नही है। उसके एक भाई वकील है, पापा बस में कन्डेक्टर है, भाई रोडवेज बस में ड्राइवर है। इस लिए आकाश आवारा घूमता रहता था। लोगो ने दबी जुमान से कहा कि 3 साल पहले कीरत सागर पर एक लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया था।

जिसका इल्जाम भी आकाश के ऊपर आया था। यह कोई पहला केश नही है जो इस लड़की को भगाकर ले गया है, आकाश अक्सर लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करता है, उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। पर घर से दबंग होने के कारण पुलिस भी कोई सुनवाई नही करती है। क्योंकि पुलिस लेदेकर मामला निपटना चाहती है।

जब भी पुलिस जांच के लिए आती है तो आरोपियों के भीतर जाकर बैठती है। बाहर किसी से कोई पूछताछ नही करती है। हमारे घर आकर हमे परेशान करती है। हालांकि महोबा कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 363 और 366 के तहत मुकदमा लिख लिया है। पर 3 महीना बीत जाने के बाद आज तक न तो लड़की बरामद हुई और न ही कुछ सुराग पता चला। अब सवाल ये उठ रहा है की आखिर पुलिस किस मुहूर्त का इंतजार कर रही है, जब लड़की को बरामद करेगी। जैसे और अपहरण केस में ब्यक्ति की लाश मिली है, क्या वैसे इस केस का भी पुलिस इंतजार कर रही है।

आख़िर जब आकाश के ऊपर इतने गंभीर आरोप और केस दर्ज है तो पुलिस इस मामले में गंभीर क्यों नही है। लड़की के अपहरण केस का पता न करना कही घूस लेने वाली बात पुलिस पर सही तो नही है, आजकल तो इंटरनेट मोबाइल का जमाना है तो जांच और कार्यवाही में 3 महीना होने के बाद भी कोई जानकारी से दूर कैसे। दोस्तों ये थी हमारी आज की जासूसी भरी कहानी, अगले एपिसोड में फिर मिलते है नए केस के साथ। अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करें, चैनल को सब्सक्राइब करें, अगर कोई सुझाव या सवाल है तो कॉमेंट करें। धन्यवाद