खबर लहरिया क्राइम ललितपुर: एक महीने पहले हुई पुरुष की हत्या पर अब तक कोई सुनवाई नहीं

ललितपुर: एक महीने पहले हुई पुरुष की हत्या पर अब तक कोई सुनवाई नहीं

जिला ललितपुर के गाँव छिल्ला में 36 वर्षीय भज्जू नाम के एक पुरुष की 14 फरवरी को हत्या कर दी गयी थी। पिछले एक महीने से पुरुष के परिवार वाले ललितपुर में जिला मजिस्ट्रेट के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं और इस मामले में सुनवाई करने की गुहार कर रहे हैं, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मृतक की पत्नी का कहना है कि पिछले महीने की 14 तारिख से ही खेत से पुरुष को अगवा करवा लिया गया था और थोड़े दिन बाद पोस्टमार्टम घर से फ़ोन आया कि शायद आपके पति की हत्या कर दी गयी है, आके पहचान कर लीजिये। जब वो लोग पहचान करने पहुंचे, तो उन्होंने भज्जू को मृत पाया। डॉक्टरों और पुलिस वालों को कहना था कि इनका एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद इनकी मौत हो गयी, लेकिन मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति को तो साइकिल चलनी भी नहीं आती थी, तो उसका एक्सीडेंट कैसे हो सकता है।

ये भी पढ़ें :  ललितपुर: 2 बार लिस्ट में नाम आने के बाद भी इन लोगों को नहीं मिले आवास

मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि जिन लोगों ने भज्जू की हत्या की है वो गाँव के ही हैं और अब वो मृतक की माँ को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मृतक के भाई ने हमें बताया कि वो लोग रोज़ कलक्ट्रेट और डीएम ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं कि आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बता दें कि मृतक के परिवार ने एक महीने पहले ही मृतक के लापता और उसके उसके बाद उसकी हत्या की रिपोर्ट ललितपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कराई थी। मृतक की माँ ने बताया की भज्जू के चार बच्चे हैं, और उसकी मौत के बाद अब उनके परिवार को देखने वाला कोई भी नहीं है। मृतक की माँ को आरोपी आये दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और वो चाहती हैं कि जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कदम उठाये। जब हमने पुलिस और जिला मजिस्ट्रेट के दफ्तर के कर्मचारियों से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।