खबर लहरिया औरतें काम पर खेती में हाँथ बटाने के लिए पढाई के साथ ट्रेक्टर भी चलाती संध्या

खेती में हाँथ बटाने के लिए पढाई के साथ ट्रेक्टर भी चलाती संध्या

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव बम्हौरी घाट की रहने वाली लड़की संध्या ट्रैक्टर चलाकर अपने पिता का साथ देती है। वह कहती है कि उसे हमेशा से ही उसके भाई की तरह काम करना था। वह कहती है कि अब उसे मोटरसाइकिल चलानी भी आती है। माता-पिता के साथ कटाई करती है। ट्रैक्टर से खेतों में मिट्टी डालती है।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड की युवा पायलट रोहिणी दीक्षित, देखिए कैसे भरी सपनों की उड़ान

उसका कहना है कि वह सुबह उठकर घर का सारा काम भी करती है। फिर 9 बजे स्कूल जाती है। स्कूल से आने के बाद कोचिंग जाती है। जो बाकी का समय बचता है। उसमे माता-पिता का अन्य कामों में हाथ बंटाती है। उसका कहना है कि उसे उसके परिवार से हर तरह का सहयोग मिलता है और वह बहुत कुछ करना चाहती है।