खबर लहरिया कोरोना वायरस गांव में फ़ैल रही कोरोना वैक्सीन की अफ़वाह पर कैसे रोक लगाएगी सरकार, देखिए द कविता शो

गांव में फ़ैल रही कोरोना वैक्सीन की अफ़वाह पर कैसे रोक लगाएगी सरकार, देखिए द कविता शो

नमस्कार दोस्तों!! द कविता शो के इस एपिशोड में आपका स्वागत है। दोस्तों इस बार के एपिशोड में मैं कोरोना वैक्सीन लगवाने की अफवाह और क्यों जरूरी है। कोरोना वैक्सीन का लगवाना इस पर चर्चा करुगी। तो दोस्तों सबसे पहले बताना चाहती हूँ की अपने बुन्देलखण्ड में कोरोना वैक्सीन को लेकर खूब अफवाहे हवा में उड़ रही है। एक कहावत हैं हमारे बुन्देलखण्ड में कि “मुंह से बात निकरी देश में फैली।” वही कहावत इस कोरोना वैक्सीन को लेकर है। ख़ास कर गांवो में इतनी अफवाह फैली है जैसे आग में घी डालने का काम हो रहा हो। ज़्यादातर लोग यही बोल रहे हैं कि हम कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्यूंकि वैक्सीन लगवाने से मौत हो जाती है। अगर उनको समझाओ तो उलटा सीधा बोलते हैं किसी भी तरह से लोगों को वैक्सीन में विश्वाश नहीं हो रहा है। अब इस अफवाह को रोकने और गांवो तक जागरूकता फैलाने में सरकार किस तरह का हथकंडा अपनाएगी, ये भी बड़ा सवाल है और चिंता की बात तो ये है कि अगर लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं तो भला कोरोना से कैसे निपटेगें?

महोबा और बाँदा जिले से हमने इस पर स्टोरी कवरेज की। बाँदा में तो लोगों ने खुल कर बोला कि हम वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो वहीं महोबा जिले में आशा कार्यकर्ती जब लोगों के घर-घर जागरूक करने पहुंची तो उनको गांवो वालों से गालियाँ सुननी पड़ी और गावं के लोगों ने डंडो से मार-मार कर उन्हें भगा भी दिया। ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए? ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता हैं।

हम लगातार लोगों के बीच कोरोना सम्बन्धी सही जानकारी पहुँचाने का काम कर रहें हैं। ख़ास कंटेट बना कर समाज के बीच पेश कर रहें हैं। आप मेरे शो के नीचे जाकर देखिये मैंने उसके सारे लिंक शेयर किये हुए हैं। एक बात और दोस्तों। कोरोना की वैक्सीन लगवाने से किसी की मौत की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा अभी तक नहीं की गई हैं तो आप लोग अफवाहों में न पड़ें और वैक्सीन जरुर से लगवाएं। इन सब अफवाहों को लेकर हमने डॉक्टरों के साथ भी इंटरव्यू किया है। मैंने खुद बाँदा के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल मुकेश यादव से बात करी है। उन्होंने कहा है और जानकारी भी दी है कि वैक्सीन लगवाने से किसी की मौते नहीं हुई हैं बल्कि कोरोना से बचने के लिए ही वैक्सीन लगवाना जरूरी है ताकि आप सब बच सके।

अरे! हां दोस्तों मैंने भी तो कोरोना की वैक्सीन लगवाई है और देखो आपके सामने हूँ न तो मुझे बुखार आया है और न ही मैं मरी हूँ। हां ये जरुर है की वैक्सीन लगवाने के बाद किसी को बुखार आता है या कुछ औ रथोड़े बहुत लक्षण हो सकते है जैसे बदन का भरीपन होना या फिर सरीर दर्द करना लेकिन एक दो दिन में सब ठीक हो जाता है।

मेरा ये शो अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें। अगर खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राईब नहीं किया है तो जरुर से कर ले ताकि मेरा हर नए शो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे। तो दोस्तों इस बार के शो में इतना ही, अगले एपिशोड में फिर मिलूंगी कुछ करारी बातो के साथ में….. तब तक के लिए नमस्कार।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।