खबर लहरिया Blog Gorakhpur: बर्ड फ्लू की वजह से 21 दिनों के लिए पोल्ट्री फार्मों को बंद करने के आदेश 

Gorakhpur: बर्ड फ्लू की वजह से 21 दिनों के लिए पोल्ट्री फार्मों को बंद करने के आदेश 

यूपी के गोरखपुर के पांच इलाकों में बर्ड फ्लू पाया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने 21 दिनों के लिए शहर भर की सभी मुर्गों / chicken की दुकानों (poultry shops) को बंद कर दिया है।

 

सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

शनिवार 31 मई 2025 को बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद यह फैसला लिया गया।इसकी जानकारी गोरखपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी। इसमें उन्होंने बताया कि 20 मई 2025 को गोरखपुर के जिलों में बर्ड फ्लू की जांच के लिए नमूने लिए गए थे। कुछ ही दिन पहले यूपी सरकार ने लखनऊ और कानपुर के चिड़ियाघरों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया था। यह फैसला राज्य में तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए, 14 मई को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। अब गोरखपुर में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। सके चलते कई दुकानों को जहां जिन्दा मुर्गा बेचे जाते हैं, उन्हें बंद करने को कहा गया है। 

पोल्ट्री नमूनों में पाए गए बर्ड फ्लू के अंश 

द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की 31 मई 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर के झुंगिया बाजार, एल्युमिनियम फैक्ट्री क्षेत्र, तारामंडल, भगत चौराहा और शहीद अशफाकउल्ला खान प्राणी उद्यान के चिकन विक्रेता से 20 मई 2025 को नमूने लिए गए थे। इन नमूनों (सैंपल) को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD), भोपाल भेजा गया, जहां वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी। गोरखपुर से कुल 1,328 नमूनों और गोरखपुर-बस्ती मंडल से 1,470 नमूनों की जाँच की गई थी। इसके बाद पोल्ट्री नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा के H5N1 और H9N2 स्ट्रेन की प्रयोगशाला जाँच में पोस्टिव पाए गए। 

गोरखपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

 

पक्षियों को मारने काम शुरू 

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार संक्रमित क्षेत्रों के 1 किमी के दायरे में पक्षियों को मारने का काम शुरू हो चुका है। प्रभावित इलाकों में बर्ड फ्लू के संक्रमण को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील 

जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी / Chief veterinary officer (CVO) डॉ. रवींद्र प्रसाद ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। 

गोरखपुर में मुर्गों / पक्षियों के प्रवेश पर रोक 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कल सोमवार 2 जून 2025 को देवरिया और कुशीनगर के जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू को लेकर एहतियाती बरतने को कहा। उन्होंने गोरखपुर से पक्षियों के प्रवेश पर नज़र रखने और उन्हें रोकने के लिए कई स्थानों पर चेकपॉइंट स्थापित

पोल्ट्री फार्मों और दुकानों की जांच 

देवरिया के जिला मजिस्ट्रेट दिव्य मित्तल ने प्रतिबंध को लागू करने और जिले में पोल्ट्री फार्मों और छोटी दुकानों की जांच के लिए टीम बनाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किया है।

प्रभावित पोल्ट्री व्यापारियों को मिलेगा मुआवजा

गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश ने पोल्ट्री व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जो भी दुकानें प्रतिबंध से प्रभावित होंगी उन पोल्ट्री व्यापारियों को मुआवजा दिया जायेगा। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Comments:

  1. Anil osari says:

    Sir mere pas 4500 murgi hai inka kya kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *