खबर लहरिया Blog Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम चर्चा में, लड़ सकते हैं चुनाव 

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम चर्चा में, लड़ सकते हैं चुनाव 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (ChiragPaswan) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बिहार में चिराग पासवान को लेकर काफी चर्चा है और सवाल बन गया है कि क्या वे चुनाव लड़ेंगे?

 

Chirag Paswan, President of Lok Janshakti Party (Ram Vilas)

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

लेखन – सुचित्रा 

यह चर्चा कल रविवार 1 जून 2025 को जमुई के सांसद अरुण भारती द्वारा सोशल मीडिया X पर किए गए पोस्ट के बाद तेज हो गई। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे की नहीं, इस बात को उन्होंने मीडिया के सामने आकर स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा कहा है कि मेरा राजनीति में आने का मकसद सिर्फ बिहार और बिहारी हैं। ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ मेरा स्पष्ट विज़न है। मैं चाहता हूं कि बिहार देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो। तीन बार का सांसद बनने के बाद यह अनुभव हुआ है कि दिल्ली में रहकर शायद यह सपना पूरा नहीं हो पाएगा। इसलिए मैंने पार्टी से इच्छा जताई है कि अगर विधानसभा चुनाव में मेरी भागीदारी से पार्टी और गठबंधन को मजबूती मिलती है, स्ट्राइक रेट बेहतर होता है, तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा। मेरा मकसद सिर्फ सत्ता नहीं, बिहार का भविष्य है।” इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा शेयर किया गया। 

 

इससे पहले बिहार प्रभारी और जमुई के सांसद अरुण भारती ने कल रविवार 1 जून को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार चिराग पासवान बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें – चिराग पासवान अब सिर्फ़ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं।”

जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो ?

आरा में नव संकल्प महासभा में दिखेंगे चिराग पासवान 

चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं इसकी सम्भावना अधिक है, क्योंकि बिहार के आरा में 8 जून को होने वाली नव संकल्प महासभा में चिराग पासवान ही बिहार के लोगों को सम्बोधित करेंगे। इसके पीछे कहीं न कहीं ये रणनीति है कि चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा जाए। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *