खबर लहरिया टीकमगढ़ गोर हॉस्टल टीकमगढ़ में छात्राओं ने अध्यापिका पर उन्हें पीटने का लगाया आरोप

गोर हॉस्टल टीकमगढ़ में छात्राओं ने अध्यापिका पर उन्हें पीटने का लगाया आरोप

टीकमगढ़ जिले के तहसील मोहनगढ़ ग्राम पंचायत गोर के हॉस्टल का नाम कस्तूरवा गाँधी बालिका छात्रावास में हुए एक घटना। यहाँ आठ बच्चीयों के साथ मोना सोनी नाम की अध्यापिका ने की मारपीट। जिसके कारण लड़कियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया.

ये लड़कियां वही शासकीय माध्यमिक कन्या शाला गोर में पड़ती हैं, वही पास की रहने वाली है ये लड़कियों। इसके नाम- शिवानी अहिरवार, गीता चढा़र, मुस्कान यादव, अर्चना, रजक, विनीता हैं.  इन लड़कियों का कहना है कि कल शाम छः बजे कि ये घटना है. हम लोगों को अध्यापिका ने एप्लीकेशन याद करने को कहा था और उसी को जब हम लोग पढ़ कर सुना रहे थे तब एक अक्षर भूल जाने के कारण मोना सोनी अध्यापिका ने हम लोगों के साथ मारपीट कि, लाठियों से मारा और 200 बार उठक-बैठक लगाया। फिर रात में हम लोगों के हाँथ पैर दर्द किये और कमर तो फिर हम लोगों ने सुबह उपसना दुबे सहायक वार्डन से बोला कि मैडम हम लोगों के हाँथ पैर और कमर में दर्द कर रहा है तो उपासना दुबे मैडम फिर हम लोगों को यहाँ जिला अस्पताल में इलाज करवाने साथ में आयी हैं.

जिला चिकित्सालय डाक्टर लोकेन्द्र दुबेशा का कहना है कि शिक्षकों द्वारा आठ बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया है, बताया जा रहा है कि इन बच्चों से उठक बैठक लगाया गया है जिससे इनकी हालत ख़राब हैं.

उपसना दुबे सहायक वार्डन जो बच्चों को लेकर अस्पताल लेकर आयी हैं उनका कहना है कि हम गोर छात्रावास से आये हैं. ये बच्चे अपनी क्लास में पढ़ रहे थे तभी वहाँ पर एक टीचर आती हैं जिसका नाम मोना सोनी है, उन्होंने बच्चों से उठक बैठक लगवाई हैं और लाठियों से मारा हैं जिसके कारण इन बच्चों को बहुत दर्द हो रहा है और तकलीफ हो रही हैं. इस तकलीफ के कारण हम इन्हे यहाँ अस्पताल लेकर आये हैं. मैनें उन मैडम को डाटा भी है और काम पर आने से मन भी किया है और कहा हैं आप अब पढ़ने नहीं आइयेगा। बच्चे अभी सारे घर चले गए हैं और जिस टीचर ने मारा था बच्चों को वो नहीं मिल रही हैं.