खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: प्रधान पर लग रहा आरोप, नहीं हुई गाँव में कोई उन्नति

ललितपुर: प्रधान पर लग रहा आरोप, नहीं हुई गाँव में कोई उन्नति

गांव पीड़ार ब्लाक मडावरा जिला ललितपुर गांव के प्रधान रग्गू लोधी ने आज 5 सालों में विकास की कोई चीज नहीं है अगर जो उन्नति करवाई  भी   तो पहले के काम को  करवाया  गया है

सभी गाँव के लोग प्रधान पर आरोप है की गाँव में किसी प्रकार का कोई साफ़ सफाई यानी उन्नति नहीं करवाता है और नहीं किसी का सुनता है सभी लोग परेशान है गाँव के नाली नहीं बनी है हर बार एक मीटिंग करता है सभी लोग आते उसमे हमे कुछ बताता ही नहीं है

इन लोगो का आरोप है की प्रधान पर कार्यवाही होनी चाहिए  है और पैसा निकाल लिया गया है तू जो भी अभी तक जो सरकार ने प्रधान को बजट दिया है वह सारा बजट निकाल कर के अपने कब्जे में कर लिया इसको लेकर के हम लोग जगह-जगह भटक रहे हैं और आज 6 महीने से मांग कर रहे हैं कि  कोई सुनवाई नहीं हो रही

उसी जगह  27 तारीख 11 महीना सन 2019 को योगेश कुमार शुक्ला जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है उन्हें आश्वासन दिया है कि इसकी सख्त जांच की जाएगी अगर जांच में ऐसा पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी तो हम लोग यही आशा करते हैं कि हमारे गांव की सत्य जांच की जाएगी और जब भी जांच की जाती है तो है जैसे की प्रधानी के आंगन में बैठ कर के ही मीटिंग रख दी जाती है और रफा-दफा हो जाती है तो अधिकारी कहीं हम लोगों को पता ही नहीं चलता है कि अधिकारी हमारे गांव में आए हैं कि नहीं आए हैं तो हम लोगों को इस बात का पता होना चाहिए कि हमारे गांव में जांच हो रही है तो हम लोग देखते हैं कब तक हमारे गांव का समाधान होता है इस संबध में  जिला अधिकारी योगेश कुमार ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि इसकी सख्त जांच कराई
जायेगी अगर जांच में गलत पाया गया तो जल्द ही इसकी कार्यवाही की जाएगी