खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा- सिंचाई करते समय करंट से किसान की हुई मौत

महोबा- सिंचाई करते समय करंट से किसान की हुई मौत

जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव बम्होरी खुर्द मजरा गुर्जा का खोड़ाl दिनांक 1,2,2021समे7 बजे जब परिवार वाले मृतक हो घर में नहीं देखा तो तलाश कियाl जिससे खेतों में सिंचाई कर रहा था जब खेत पर पहुंचे तो मृत अवस्था में पाया गयाl जिसकी सूचना गांव वालों को मिलते ही कोहराम मच गयाl मृतक के परिवार वालों का कहना है कि 2 साल से किसानों का काम कर रहा था और अलग ही रह कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता थाl

मृतक की उम्र लगभग 26 साल बताई जा रही है उसके एक बेटी और दूसरा बच्चा पैदा होने वाला हैl गांव के प्रधान दिलासा के ससुर गोकुल ने बताया है कि किसानों की बहुत ज्यादा दूर दास आए हैंl एक तो खेती भी नहीं गई है जो गिने-चुने खेती वही है उसी को लेकर पानी लगाने गया थाl जिससे पता नहीं कि कैसे अचानक से करंट लग गया और उसके हाथों में गले में करंट के निशान भी थेl

उसको दो फरवरी को महोबा पंचनामा कराया है कि कुछ उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाए, क्योंकि 10 साल से किसानों खेती में कुछ नहीं हो रहा है अब उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगाl कुलपहाड़ के लेखपाल उदित नारायण का कहना है कि वह किसान था और हमने पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया हैl पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसकी जो तहसील स्तर से किसानों के लिए बीमा है वह बीमा दिया जाएगा |