खबर लहरिया चुनाव विशेष चुनाव बहिष्कार : जो हमारे गाँव का विकास करेगा , उसे ही वोट देंगे | UP Elections 2022

चुनाव बहिष्कार : जो हमारे गाँव का विकास करेगा , उसे ही वोट देंगे | UP Elections 2022

जिला हमीरपुर, ब्लाक भरुआ सुमेरपुर, गांव चंदौखी के लोगों का कहना है कि गांव में विकास नहीं तो वोट नहीं। गांव वालों का कहना है कि उनके गांव में पिछले 15 से 20 साल में कोई विकास नहीं है नाली रोड और पानी को लेकर वह लोग रोज परेशान रहते हैं। उसी कीचड़ में रहना है रह रह कर जीवन बिता रहे हैं। सरकार बदलती रहती हैं पर गांव में कोई बदलाव नहीं है आज भी लोग गंदा पानी पीकर और गंदी नालियों कीचड़ में रहकर अपना गुजारा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर गांव में विकास नहीं तो इस बार किसी भी सरकार को वोट देना पसंद नहीं करेंगे कोई भी सरकार बनाने की इच्छुक नहीं है।

ये भी देखें – बेरोज़गारी की मार झेलता छतैनी गाँव पलायन करने को हुआ मजबूर | UP Elections 2022

गांव के प्रधान से भी बात हुई प्रधान जी का कहना है कि अभी उन्हें प्रधान बने हुए 8 महीने हुए हैं। उनसे जितना हो सकता है वह गांव में विकास करते हैं और नल कि उन्हें अभी तक कोई जानकारी ही नहीं है तो उनके गांव में कोई गंदा पानी भी पीता है। बाकी जो नल का बोर खराब होते हैं बनवा देते हैं। विधायक द्वारा कोई फंड नहीं दिया गया। जिससे वह गांव वालों के विकास में खर्च कर पाए, अगली सरकार में अगर उन्हें फंड मिलता है तो वह गांव के विकास में खर्च करेंगे।

ये भी देखें – यूपी चुनाव 2022 : सरकार पर ग्रामीणों को नहीं रहा भरोसा, आवास का वादा ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ फेल

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)