खबर लहरिया चित्रकूट क्या हर मौत का कारण जड़, जोडू, जमीन होता है?

क्या हर मौत का कारण जड़, जोडू, जमीन होता है?

दोस्तों आपने कहावत तो सुनी होगी की जर जोरू और जमीन के कारण कुछ भी और किसी की भी जान ली जा सकती है। लोगों के जान लेने के पीछे यह तीन मेन कारण बताए गए हैं, तो ऐसा ही केस लेकर आज मैं आपके साथ आई हूं, जिसमे जमीन के कारण एक महिला की हत्या कर दी है। तो दोस्तो पूरा वीडियो देखने के लिए बने रहिए मेरे साथ जासूस या जर्नलिस्ट पर।

दोस्तों मामला चित्रकूट जिले के कर्वी कस्बा का है जहां पर लगभग 60 वर्षीय शकुंतला नाम की महिला 6 जुलाई को किसी ने धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी है। लाश से बदबू आने पर इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पर एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक अपराधी से दूर है।

मृतक शकुंतला के भतीजे रजनीश ने बताया कि हम लोग मानिकपुर में रहते है, इसकी जानकारी हमे फोन के द्वारा मिली की चाची की हत्या हो गयी है। तो हम सब लोग इक्कठा होकर आए।

इस पूरे मामले को लेकर जब हमने लोगो से बाते की तो पता चला कि मृतक का पति इनकम टैक्स का ऑफिसर है। जो झांसी में है, उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और दूसरी शादी कर ली थी। मृतक शकुन्तला अपने सास ससुर के कच्चे मकान में रहती थी। एक बार घर गिर जाने के कारण शकुंतला दब गई थी। मोहल्लों वालो की मदद से बाहर निकाला गया था। लोगो और रिस्तेदारो के कहने पर शकुंतला के पति ने घर बनवा दिया था। एयर उसके खर्च के लिए 3 हजार रुपये महीने में देते थे। लोगो ने यह भी जानकारी दी कि जब शकुंतला अकेली कच्चे मकान में रहती थी तो कोई नही आता था, शकुंतला का मकान बन गया तो महिला ने छोटी सी दुकान रख ली थी जिससे खर्च चलाने लगा। पति के दिया हुए रुपये वह बचत करती थी। यह जानकारी जैसे ही रिस्तेदारो को पता चली तो सब लोग आने जाने लगे। कई रिस्तेदारो ने मृतक से उधार में पैसे भी ले जाते थे, शकुंतला को धीरे धीरे शक होने लगा कि जमीन और रुपये के पीछे कोई उसको मार न दे। इसलिए वह अपने किसी भी रिस्तेदारो से बात नही करती थी। आखिर इस घटना से पहले उसने अपनी एक दोस्त से मन की बात बता ही दी।

मृतक की सहेली ने गोपनीय तरीके से बताय की महिला इस घटना के एक दिन पहले हमारे घर आई थी, और उसने बताया था कि वह अपनी जमीन किसी संस्था के नाम करवाना चाहती थी। जिससे आगे तक उसका नाम चले। पर ये सब हो पाता उसके पहले ही महिला की हत्या हो गई।

चित्रकूट एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि जो भी अपराधी है, वह बहुत ही शातिर है। उसने कोई भी सुबूत नही छोड़ा। हालांकि पुलिस इस केस के सभी पहलू की जांच कर रही है। जल्दी ही अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

सवाल ये उठ रहा है कि एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली क्यों है। आख़िर कौन हो सकता है अपराधी, पति या रिस्तेदार। क्या खुल पायेगा शकुंतला की मौत का राज़, या पुलिस जांच में निपटा देगी मामला। आख़िर किसको हुई ये ख़बर, की शकुंतला अपनी जमीन किसी संस्था के नाम करने वाली है। क्या सच मे शकुंतला की मौत उसका पैसा और मकान है या कुछ और? उसके पति ने क्यों कहा कि परिवार वालो को साथ मे रखो।