खबर लहरिया ताजा खबरें डेंगू के बीमारी ले रही जान, आप रहिये सावधान

डेंगू के बीमारी ले रही जान, आप रहिये सावधान

जिला बांदा ब्लाक बबेरू फौजी कलोनी जिला चित्रकूट ब्लाक कर्वी गांव कर्वी माफी दोनो जिला मे डेंगू की बीमारी फैली हुई है फौजी कलोनी मे महिला के हुई डेंगू बीमारी से मौत मोहल्ला मे गन्दी होने और अगल बगल पानी भरा होने से ये बीमारी फैली हुई है नाली के कूडा एक एक महिना पडा रहता है पर कोई ध्यान नही देता है

घरो मे इतना ज्यादा मच्छर लगते है पर अस्पाताल के तरफ से कुछ नही होता है अचानक से बीमारी आयी पांच दिन के अन्दर महिला के हुई मौत पहिले बबेरू सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र मे इलाज हुआ इसके बाद कानपुर रिफर हुई म्रतक का नाम राजकुमारी उम्र 36 साल के 16 नवम्बर की घटना है म्रतक के पति भैरो प्रसाद का कहना है की सरकारी अस्पाताल मे नही ठीक हुई तब मै प्राइवेट अस्पाताल मे ले गये जां मे डेगू और पीलिया आया है
टीबी की बीमारी ले न ले कमतू और नथुनियाँ की जान: बाँदा
ज्यादा दिन से तबियत भी नही खराब थी पांच दिन के अन्दर हो गया है बबेरू प्रधान चुन्नी देवी से फोन पर बात हुई है उस समय घर पे नही थी बांदा गई थी बबेरू सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के अधिक्षक डा० मो० अनवर का कहना है की ये मरीज को इलाज किया गया है फिर बांदा के लिए रिफर किया गया है इस तरह के पहला मरीज इस तरस से आये हुये थे इतना गम्भीर मरीज और नही आये बांदा से टीम द्वारा हर घर ब्लेड चेक गया है अब इस तरह से कोई मरीज नही है चित्रकूट के कर्वी माफी मे बिजय के लडका लडका को हुआ था

सरकारी अस्पाताल मे  डेंगू की बीमारी नही ठीक हुई  प्राइवेट मे अस्पाताल मे ठीक हुआ है चित्रकूट जिला अस्पाताल मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा0 आर0 के गुप्ता का कहना है सर्दी के सीजन मे डेंगू के बीमारी होती है एक मच्छर एडिज होता है एक दूसरे के काटने से होता है इसका लक्षण होता बदन मे दर्द सिर मे बुखार यही लक्षण होता है बचाव हो सकता मोहल्ले मे साफ सफाई का ज्यादा ध्यान दे मच्छर के दवा का छिरकाव हो इस तरह से रोक थाम हो सकता है यदि इस तरह से मरीज आते है उनके लिए दवा किया जाये गा अलग वर्ड नम्बर कमरा है पन्द्रह दिन पहिले थे तो ठीक हो गये है