खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए आज भी उतनी ही दमदार लगती है दामिनी | आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

आज भी उतनी ही दमदार लगती है दामिनी | आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सब ? माना ये मुश्किल दौड़ चल रहा है हर तरफ कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी है नियमो का पालन करना है मतलब बिना काम के घर से बाहर न निकले जब जरुरी हो निकलना तो मास्क जरूर लगा के निकने और समय समय पर हाथ धोये या सेनिटीज़ करें। क्योकि जब आप सव्स्थ्य रहेंगे तभी तो हम आपका मनोरंजन करेंगे तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते हैं.

दोस्तों आज हम बात करेंगे 90 के दशक की सुपर हिट फिल्म दामिनी की। वैसे ये दो सबको पता होगा ही की दामिनी का बिजली। जिसका निर्देशन किया था राजकुमार संतोषी ने। ये फिल्म एक बड़े घराने की आदर्शवादी बहू की कहानी थी जो सामुहिक बलात्कार की शिकार हुई नौकरानी को न्याय दिलवाने के लिए अपने ही ससुरावालों के खिलाफ खड़ी हो जाती है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं मीनाक्षी शेषाद्री, ऋषि कपूर, सनी देवल और अमरीश पुरी। वैसे सभी ऐक्टरों ने अपने जबरदस्त अभिनय से किरदारों में ऐसी जान फूंकी थी, कि आज तक इस फिल्म की चर्चा होती हैं। दामिनी की मासूमियत उसकी बेबसी और दर्द ने दर्शकों रोने तक के लिए मजबूर कर दिया था। तो वहीँ इस फिल्म ने ऋषि कपूर के ऐक्टिंग करियर को नया आयाम दिया था.

वैसे सनी देओल ने इस फिल्म में सपोर्टिंग ऐक्टर किरदार निभाया था लेकिन उनके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। हांलाकि दामिनी के साथ कई विवाद भी जुड़े। मिडिया रिपोर्ट की माने तो शूटिंग के दौरान मीनाक्षी के साथ संतोषी की वैसी ट्यूनिंग नहीं बैठ पा रही थी जैसी वह चाहते थे। वहीं सनी देओल चाहते थे कि इस फिल्म की लिड हीरोइन डिम्पल कपाड़िया को लिया जाए। लेकिन उस वक्त ऋषि कपूर अड़ गए थे, कि अगर हीरोइन बदली गई तो वह ये फिल्म छोड़ देंगे। वैसे फिल्म में मीनाक्षी को लिया तो गया लेकिन इसका खामियाजा भी इन्हे भुगतना पड़ा. फिल्म सुपर हिट होने के बावजूद ऋषि कपूर जी को बेस्ट ऐक्टर के नॉमिनेशन तक में शामिल नहीं किया गया.

वहीं, फिल्म में जबरदस्त अदाकारी वाली मीनाक्षी शेषाद्री भी बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से चूक गई थीं। उस साल की सबसे बड़ी हिट और बलात्कार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित होने के बावजूद दामिनी ऑस्कर्स अवॉर्ड की रेस में शामिल नहीं हो पाई थी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फिल्म ‘दामिनी’ को यह कहकर रोक लिया कि इसकी कहानी ओरीजनल नहीं है।

बाद में पता चला कि फिल्म ‘दामिनी’ की कहानी 1985 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘साइलेंट विटनेस’ से चुराई गई थी। लेकिन इन सब के बाद भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये फिल्म वाकई काफी अच्छी थी जिसे आज भी लोग दिल से देखते हैं. वैसे आपकी इस फिल्म को लेकर क्या राय है हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर ये वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हाँ अगर आपने अभी तक हमारा चैनल सब्स्क्राइव नहीं किया है तो अभी कर लें तो मिलते हैं अगले एपिसोड में तब तक के लिए घर में रहे और सुरक्षित रहें नमस्कार।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।