खबर लहरिया ताजा खबरें दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर | Fatafat Khabrein | KhabarLahariya

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर | Fatafat Khabrein | KhabarLahariya

1 पूराकलंदर अयोध्या संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप थाना पूराकलंदर क्षेत्र के महावां चौराहा के पास युवक का मिला शव।

2 अयोध्या। बीकापुर कोतवली के राम नगर हाइवे के पास विक्रम व अनुबंधित बस की टक्कर में एक दर्जन विक्रम की सवारियां हुई गंभीर, 05 हुए जिला रिफर। कोतवाल आशुतोष मिश्र सहित कई si, up 100 के वाहनों से घायलों को chc लाया गया। पुलिस का सराहनीय कार्य रहा। हादसा जबरदस्त है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नही।

3 नुक्कड़ सभा मे नहीं रुकीं प्रियंका गांधी। कुमारगंज पहुची प्रियंका, रोड शो कर रही, महिलाओं से मिली, नुक्कड़ सभा मे नही रुकने से लोग निराश, मिल्कीपुर।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची कुमारगंज। कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

4  इटावा के bjp MP दोहरे कांग्रेस में शामिल। अशोक कुमार दोहरे काग्रेस में शामिल इटावा से भाजपा सांसद हैं दोहरे राहुल गांधी की मौजूदगी में ली कांग्रेस की सदस्यता

5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की नसीहत दी है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘हिन्दुस्तान की मांग है कि पाकिस्तान आतंक छोड़े, इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस पाने वाले आतंकियों को पाकिस्तान हमें सौंपे. इसके साथ ही 26/11 के गुनाहगारों को पाकिस्तान हमें सौंपे.’

6 दिल्ली मेट्रो के फेज-4 काम शुरू हो गया है और बाकी तीन नई लाइनों पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने के लिए दो हफ्ते में सिविल कंस्ट्रक्शन टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। इस फेज की बाकी तीन लाइनों को भी लोकसभा चुनाव के बाद मंजूरी मिलने की उम्मीद है। डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, टेंडर डॉक्युमेंट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

7 गर्मी की शुरू होते ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Cooling Days sale की शुरुआत हो गई है। इस सेल में एसी और फ्रिज पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कल यानी 28 मार्च को शुरू हुए इस सेल में क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ दिया जा रहा है।

8 पिछले दिनों खबर आई कि कंगना रनौत को जयललिता की बायोपिक के लिए 24 करोड़ की भारी भरकम फीस ऑफर की गई है. ये खबर आते ही वायरल हो गई. इस फीस के सामने के बाद से कंगना रनौत को बॉलीवुड में किसी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस कहा जा रहा है.

9 मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद को ‘नो बॉल’ नहीं दिए जाने से निराश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के अंपायरों को ‘आंखें खुली’ रखने की सलाह दी जिसका समर्थन विरोधी कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया. मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को खेले गए इस मैच को छह रन से जीता. लेकिन, कोहली और रोहित दोनों ने मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर की आलोचना की.