खबर लहरिया कोरोना वायरस देश में बढ़ रहा कोरोना, कई जगह फिर लगा लॉकडाउन

देश में बढ़ रहा कोरोना, कई जगह फिर लगा लॉकडाउन

क्या आपको लगता है कि वैक्सीन आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण का ख़तरा हमेशा के लिए ख़त्म हो गया है? नहीं! कोरोना वायरस का संक्रमण कई जिलों में दुबारा से बढ़ गया हैं जहाँ दुबारा से लॉकडाउन लगने के आसार हैं। लोगों को छूट मिलते ही एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है।

Corona growing in the country

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में भले ही मामूली वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन कोरोना के गिरते आंकड़ों के बीच ये वृद्धि किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है 

आपकी लापरवाही है कोरोना का आगमन

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,193 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,63,394 हो गई है। और 97 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,111 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,39,542 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,67,741 है।
*इसे बभी पढ़े* https://khabarlahariya.org/580-adverse-cases-after-corona-vaccination-some-died/

महाराष्ट्र में हुआ सबसे ज्यादा इजाफा

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1053 सक्रिय मामले सामने आये हैं जिससे इनकी संख्या 47 हजार 437 हो गई है। यही हाल केरल का भी है यहाँ भी मरीजों के आकड़े बढ़ने के मामले सामने आये हैं। इसकी वजह यहां पर दूसरे राज्यों से लोगों का आवागमन है, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। एक्सपर्ट का कहना है अभी पूरे देश में कोरोना नियंत्रण में है और न केवल संक्रमित मरीज की संख्या में कमी आई है, बल्कि मौतें भी कम हो गई है। इसलिए चिंता की बात नहीं है। लेकिन, कोरोना से बचे रहने के लिए बचाव के तरीके अपनाते रहना होगा और यह सही समय है वैक्सीनेशन कराने का, ताकि संक्रमण की चेन आगे नहीं बढ़ सके।

महाराष्ट्र के तीन जिलों में फिर से लॉकडाउन

आज तक समाचार पात्र के अनुसार महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैंइसे देखते हुए महाराष्ट्र राज्य के तीन जिले कोरोना से निपटने के लिए सख्त फैसले ले चुके हैं ये तीन जिले हैं अकोला, यवतमाल और अमरावती जिलालेकिन कहानी केवल इन तीन जिलों तक ही खत्म नहीं होती है बल्कि महाराष्ट्र के 8 जिलों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है  ये 8 जिले हैं पुणे, नासिक, नागपुर, वर्धा, यवतमाल, अमरावती, अकोला और बुलढाणा इन आठों जिले के औसतन कोरोना वृद्धि मामलों को देखा जाए तो इन जिलों में करीब 8 प्रतिशत कोरोना मामलों की वृद्धि देखी गई है 

अमरावती के जिलाधिकारी ने कही ये बात….

अमरावती के जिलाधिकारी शेलेश नवल ने कहा है कि *”मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे कोविड नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंइसके अलावा कल से जिले में कोई भी प्रतिष्ठान रात आठ बजे के बाद ओपन नहीं रखा जा सकेगा ”कोरोना को कंट्रोल करने के लिए ट्रेसिंग बढ़ाई जाएगी हम जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैंइसके बाद हम पूरे मामलों को देखते हुए इसका रिव्यू करेंगे…. *

इसी तरह ‘यवतमाल’ में भी सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं *यहां भी सेम रविवार के दिन लॉकडाउन लगा दिया गया है इसके अलावा यवतमाल में 28 फरवरी तक रात 8 बजे बाद 5 लोगों से अधिक लोग एक साथ इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं।*

एक करोड़ से ज्यादा को कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 1,01,88,007 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है भारत में कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ इस हिसाब से एक महीने से कुछ ज्यादा वक्त में एक करोड़ लोगों को टीका लग चुका है

इसे भी देखें :  ललितपुर: महिलाओं और नवजातों को नहीं लग रहीं ज़रूरी वैक्सीन और टीके

मुंबई में कोरोना के 721 नए मामले

मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 721 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। मुंबई में अब तक कुल मामले 3,15,751 तक पहुंच गए हैं। जबकि शहर में अब तक 11,428 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कोरोना से बचने के लिए दी गई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

केरल में सक्रिय मामलों की संख्या है सबसे ज्यादा

लोगों को ऐसा लग रहा था की भारत में कोरोना टीके के आने से वायरस की महामारी के फैलाव को रोकने में सफलता मिल गई पर रविवार यानी 15 फ़रवरी को केरल में कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों ने राज्य में 10 लाख का नंबर पार कर दिया महाराष्ट्र के बाद यह केवल दूसरा राज्य है, जिसने इतने सारे मामले दर्ज किए हैं केरल ने अब तक 4,033 कोरोनोवायरस से संबंधित मौतें रिकॉर्ड किया है जबकि दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सहित कई राज्यों ने बहुत बुरा प्रदर्शन किया है। 

*सरकार के दिशानिर्देश का करें पालन…*

सरकार की ढ़िलाई कहें या लोगों के मन में ये बात बिठा लेना की कोरोना वायरस अब ख़त्म हो गया है तो उन्हें जागरूक होने की जरुरत है क्योंकि कोरोना वायरस अपना पैर दुबारा से जिलो में फैला चुका है। इसलिए सरकार के दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें, मास्क लगाकर रखें और उचित दूरी बनाकर रखें।