खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: 6 महीने से ख़राब पड़े हैं हैंडपंप, बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे लोग

चित्रकूट: 6 महीने से ख़राब पड़े हैं हैंडपंप, बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे लोग

जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर के गांव हुनवा में लोगों का कहना है कि पिछले 6 महीने से उन्हें पानी की बहुत दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि 6 महीने से हैंडपंप खराब पड़ा है जिसके कारण उन्हें 1-2 किलोमीटर चल कर पानी लेने जाना पड़ता है। यहां के लोगों ने कई बार प्रधान से इस बात की शिकायत करि लेकिन प्रधान ने कोई सुनवाई नहीं की है। ये लोग कई बार ब्लॉक भी गए, मगर वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि उनके लिए मज़दूरी करके अपने परिवार का पेट पालना ही मुश्किल रहता है, ऐसे में प्रधान उनसे कहता है की हज़ार दो हज़ार रूपए लगा के हैंडपंप बनवा लो, तो वो कैसे बनवा लें।

चित्रकूट: 6 महीने से ख़राब पड़े हैं हैंडपंप, बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे लोग
इस मामले पर रामनगर ब्लॉक के एडीओ पंचायत से जब हमने बात करी तो उनका कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं थी। जब हमने रामनगर ब्लॉक के बीडीओ से बात करी तो उन्होंने बताया कि वो कुछ दिन पहले ही यहाँ नियुक्त किया गए हैं, और वो जल्द से जल्द जाके मुआएना करेंगे और पानी की व्यवस्था करेंगे।