खबर लहरिया कोरोना वायरस योगी का दौरा किसकी सुनी या सिर्फ अपनी सुनाई देखिये राजनीति, रस, राय में

योगी का दौरा किसकी सुनी या सिर्फ अपनी सुनाई देखिये राजनीति, रस, राय में

योगी का दौरा किसकी सुनी या सिर्फ अपनी सुनाई देखिये राजनीति, रस, राय में

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ मीरा देवी, खबर लहरिया की ब्यूरो चीफ। मेरे शो राजनीति रस राय में आपका बहुत बहुत स्वागत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बांदा दौरा सवालों का पुलिंदा लेकर क्यों आया। सबसे पहले बात करते हैं मीडिया कर्मी को मिलने वाले प्रेस कार्ड को लेकर। जिले में मीडियाकर्मियों की तो बाढ़ है ही लेकिन सबको कार्ड नहीं दिया गया।

कुछ चुनिंदा 25 प्रेस कार्ड बने जो मीडियाकर्मियों के बीच ही ये बात बहुत तेजी से उठाई गई कि जिन लोगों को कार्ड मिले वह ग्रामीण क्षेत्र के नहीं चाटूकारिता वाले पत्रकार हैं। खैर मेरी तरफ से सिर्फ एक बात ये कि सूचना विभाग ने हम महिला पत्रकारों को प्राथमिकता के तौर पर जगह नहीं दी, आखिरकार क्यों?

आइये दूसरे सवाल पर बात करें ये कि कोरोना कॉल में जब सरकार लोगों से यह उम्मीद और अपील के तौर पर दो गज की दूरी मास्क है जरूरी को कोरोना की गाइडलाइन पर बात करती है। लेकिन खुद नहीं पालन करती। जहां जहां भी मुख्यमंत्री गए उनके आसपास खूब भीड़ देखी गई। क्यों कोरोना प्रोटोकॉल को ताक में रखकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं।

मेरी रिपोर्टिंग का तीसरा सवाल यह है कि बड़ोखर खुर्द गांव जाकर सौकड़ों वाहन, पुलिस फोर्स और मुख्यमंत्री को देखने के लिए उमड़ी भीड़ इकट्ठा होना क्या दिखाना चाह रहे हैं। फिर गांव के लोगों से आपने बात करना भी ठीक नहीं समझा। अब आप खुद प्रोटोकॉल तोड़ते हैं और आपकी अपील पर चलने वाले लोगों से फिर प्रोटोकॉल फॉलो की उम्मीद कैसी।

एक और सवाल कि मुख्यमंत्री जैसे शीर्ष नेता पत्रकारों से वार्ता तो करते हैं लेकिन उनके सवालों का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझते। आखिरकार क्यों। आपने अपनी बात तो कही, सुनाई लेकिन हमारी क्यों नहीं सुनी। ये कोई पहली बार नहीं है अक्सर ऐसा ही होता है। साथियों इन्हीं विचारों के साथ मैं लेती हूं विदा, अगली बार फिर आउंगी एक नए मुद्दे के साथ। अगर ये चर्चा पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। लाइक और कमेंट करें। अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें। बेल आइकॉन दबाना बिल्कुल न भूलें ताकि सबसे पहले हर वीडियो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे। अभी के लिए बस इतना ही, सबको नमस्कार!

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।