खबर लहरिया जिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया उद्घाटन

जिला वाराणसी गाँव चोलापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 28 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग, की तरफ लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान की शुरुआत की है। साथ ही आयुष्मान भारत के पांच लाभार्थियों को स्वयं गोल्डन कार्ड दिया और जनरल वार्ड में जाकर मरीज़ों को देखा। अपने भाषण में सीएम ने कहा कि चार सालों में संचारी रोग में 75 फीसदी कमी आयी है और इससे होने वाली मौतों में 95 फीसदी कमी आई है।

जानकारी के अनुसार, लोगों को डेंगू,मलेरिया और गंदगी से होने वाली बीमारियों से किस तरह से बच सकते हैं, उसके बारे में जागरूकता फैलाई गयी। वहीं महिलाओं का कहना है कि जब वह स्वाथ्य केंद्र में दवाई के लिए जाती है तो बहुत-सी दवाएं बाहर की लिखकर दी जाती हैं। अधीक्षक डॉ आर बी यादव का कहना है कि 31 मार्च तक उनकी टीम और आशा बहु घर -घर जाकर लोगों में संचारी रोगों को लेकर जागरूकता फैलाने का करेगी। अभियान एक महीने तक चलाया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी सारी चीज़ों को भी पूरा किया जायेगा।