खबर लहरिया चित्रकूट जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे कैंसर पीड़ित राजनरायण, गोल्डन कार्ड न होने से नहीं हुआ इलाज

जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे कैंसर पीड़ित राजनरायण, गोल्डन कार्ड न होने से नहीं हुआ इलाज

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव बरहा कोटरा मजरा घुरेटन पुरवा यहा के राजनरायण निषाद कैंसर पीडित एक साल से है इनका अभी तक न गोल्डन कार्ड नही बना न सरकार के तरफ से फ्री इलाज नही हुआ इनके दात से गला तक पहुंच आया हर जगह से जबाब हो गया जब से लाकडाउन हुआ तो कोई डाक्टर इलाज नही कर रहे |

हर आस्पाताल से जबाब हो गया जो इनके पास जघा जमीन रहा पूरा बेच के इलाज करवा लिए तीन लाख कर्ज हो गया अब पैसा नही है इलाज के लिए यदि गोल्डन कार्ड बना होता तो कुछ सहायता होता इस समय घर में कोई कमाने वाला नही है बच्चे भूखे मर रहे है एक बच्ची भी सयान है सादी लाइक हम बीमारी से पीडित है इस समय इस तरह स्थिति है अब हमे कोई असारा नही है|

उसी पर्ची से दवा लेकर खाते है कोरोना आगे किसी मर्ज का दवा नही हो रहा है सरकार के तरफ से गांव के लिए कुछ अन्य बीमारी के लिए व्यास्था रहना चाहिए हमारे जैसे अन्य भाई इस तरह बीमारी से न झेले आशाबहू बन्दना देवी का कहना है की हम अपने तरफ से कई बार बोले है गोल्डन कार्ड बनवा देते है अभी उसके बाप के गोल्डन कार्ड बना है |

अभी उसी से इलाज करवाये इस बीमारी के यहा तो इलाज नही है हमारा जो सहयोग हो तो मै कर सकती हूं शिवरामपुर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर लखन गर्ग कहना है इस समय पूरे जिला के कैन्सर पीडित मरीज देखते है मंगल वार को देखते है यदि इलाज करवाना हो आ जाये गोल्डन कार्ड बनवाना है इस समय जिला मे लगभग साढ मरीज कैंसर पीडित मार्च तक रहे है ये मरीज मंगल वार को आ जाये हम देख लेगे |