खबर लहरिया ताजा खबरें बुंदेलखंड आज़ाद सेना: सरकारी योजनाओं के लाभ के बीच में आई घूस

बुंदेलखंड आज़ाद सेना: सरकारी योजनाओं के लाभ के बीच में आई घूस

बुंदेलखंड आज़ाद सेना: जिला बांदा, ब्लाक कमासिन, ग्राम पंचायत मऊ। यहां के दर्जनों लोगों ने मिलकर बुंदेलखंड आज़ाद सेना के अध्यक्ष प्रमोद आज़ाद की अगुवाई में आज दिनांक 26 अगस्त 2019 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आये हालांकि ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इनका कहना है कि हम लोगो को किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है

इनका कहना है कि बड़ी विडम्बना है की राज्य सरकार  केंद्रीय सरकार बहुत सारी जन कल्याण योजनाये चलती है संचालित करती है  लेकिन दुःख इस बात का है कि इन योजनाओ और स्कीमों का फायदा गरीब ग्रामीण  लोगो को नहीं मिल पता जो इसके सच्चे पात्र हैं  इसमी मुख्य वजह यह हैं कि गरीब किसान अधिकारीयों को रिश्वत नहीं दे पाता है लोगों से बोला गया कि यदि 20 हज़ार रुपए देंगे रिश्वत देंगे तभी कुछ होगा नहीं तो इनके नाम काट कर किसी और के नाम लिख दिए जायेगे
छतरपुर और अयोध्या में समाधान दिवस में लोगों ने रखी अपनी मांगे, दिया ज्ञापन
इन गरीब किसानो और ग्रामीणों को 4 5 हज़ार रुपए दिए गये शौचालय और आवास बनाने के लिए अब इतने रुपए तो कुछ भी बनना नामुमकिन ही है|

इस गाँव में रोड नहीं बने लोगों का आना जाना मुश्किल है | और अगर हमारी मांगे नहीं पूरी की गयी तो अब हम लोग आन्दोलन करेंगे |

ब्लाक कमासिन, ग्राम पंचायत मऊ में यहाँ शौचालय आवास और भी बहुत साड़ी योजनाये आई हैं लेकिन उनका लाभ इस गाँव के लोगों को नहीं मिल पा रहा है इसकी एक वजह यह बताई कि इन गरीब लोगों के पास रिश्वत देने के लिए पैसा नहीं होता

ज्ञापन में कई मामले शामिल थे जिसमें उनका मुख्यतः आरोप था कि ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ देने में घूस के बल पर अनियमितता बरती जा रही हैं। लोगों का कहना हैं हमे जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान नहीं मिला तो हम दुबारा एक हफ्ते के बाद आन्दोलन करेंगे |