खबर लहरिया ताजा खबरें छत्तीसगढ़ चुनाव के चलते, पार्टियों के घोषणापत्र में किसान, गाय और महिलाओं पर साधा गया निशाना

छत्तीसगढ़ चुनाव के चलते, पार्टियों के घोषणापत्र में किसान, गाय और महिलाओं पर साधा गया निशाना

साभार: कांग्रेस/ट्विटर

 

छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों के घोषणापत्र में किसान, महिलाएं और गायों पर ध्यान केंद्रित करने की बात की गई है। इन निर्वाचन क्षेत्रों को लुभाने के लिए, प्रमुख दलों के पास पेंशन और ब्याज मुक्त ऋण के रूप में ऋण सहायता से वित्तीय सहायता जैसे विभिन्न प्रस्ताव लोगों के समक्ष रखे गए हैं।

बीजेपी और कांग्रेस के घोषणापत्र
छत्तीसगढ़ में, बीजेपी और कांग्रेस के बीच आने वाले चुनावों को लेकर काफी तनाव दिखाई पड़ता है, जहां बीजेपी सरकार 2003 से सत्ता में है। कांग्रेस घोषणापत्र के मुताबिक वो किसानों के ऋण को माफ़ करने के बात कर रहे हैं और साथ ही में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार फसलों के लिए एमएसपी सुनिश्चित करके, शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने के वादे कर रहे हैं।

वहीँ इसके चलते बीजेपी ने अगले दिन अपने घोषणापत्र में बताया है कि वो छत्तीसगढ़ को माओवादी मुक्त राज्य बनाने के वादे के साथ, छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन और सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों जैसी सुविधाएँ भी प्राप्त कराएँगे।

दोनों घोषणापत्रों में समानताएं
बीजेपी के संकल्प पत्र और कांग्रेस के जन घोषण पत्र में कई समानताएं भी हैं – जैसे धान और मक्का के लिए नया एमएसपी, 60 साल से ऊपर के किसानों के लिए 1,000 रुपये की पेंशन, मनरेगा के साथ खेती को जोड़ना, भूमि अधिग्रहण के लिए आकर्षक भुगतान का आश्वासन और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष मनी पैकेज जैसी चीजों के बारे में बताया गया है।

अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों पार्टियों के वादे

गाय और जानवर सुरक्षा
जब गाय और जानवरों की सुरक्षा की बात आती है तो दोनों पार्टियां ने उनकी सुरक्षा के लिए अपना समर्थन जताया है। बीजेपी ने गाय और डेयरी किसानों के लिए 5 लाख रुपये तक कम ब्याज ऋण, दूध प्रसंस्करण इकाइयों के लिए 60 प्रतिशत सब्सिडी, प्रत्येक जिले में आधुनिक सुविधा वाले पशु चिकित्सा अस्पताल और पारंपरिक पशुपालन किसानों के बच्चों के लिए सरकारी डेयरी कॉलेज में आरक्षित सीट का वादा किया है।

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस ने फसलों की रक्षा के लिए आवारा पशुओं को गोशाला और आश्रय देने का वादा किया है। उनका ये भी कहना है कि वे अमूल मॉडल के तहत हर जिले में सहकारी डेयरी समितियों की स्थापना करेंगे और जिले में दूध शिलिंग संयंत्र भी खुलवाएंगे।

किसानों के प्रति समर्थन
देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों की अशांति के चलते, बीजेपी ने कृषि क्षेत्र और किसानों को अपने वादों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा समर्पित किया है। इनमें ग्रामीण बाजारों में बेहतर सुविधाएं शामिल हैं, जिनमें ई-नाम योजना के तहत उन्हें जोड़ा जाएगा। बेहतर सड़कें और किसानों के लिए बाजार की सुलभता, फलों और सब्ज़ियों की पैकेजिंग और संरक्षण के लिए 20 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कराया जायेगा। कार्बनिक खेती का प्रचार और कार्बनिक खेती के लिए संस्थागत और निजी गोदामों की स्थापना। वन उत्पादन के लिए बढ़ी हुई एमएसपी और एक नए मिशन के तहत ‘महुआ’ और ‘चिरोनजी’ को बढ़ावा देना और साथ ही में उनका बाजार में प्रचार करना, जिससे कि आदिवासियों के समूह को आकर्षित किया जा सके।

कांग्रेस ने 50 वन फसलों पर एमएसपी में वृद्धि और तेंदु पट्टा श्रमिकों के लिए 4,000 रुपये प्रति बैग तय करने का वादा किया है। जबकि बीजेपी ने उत्पादन लागत को कम करने के लिए मनरेगा के साथ कृषि को जोड़ने का वादा किया है । कांग्रेस ने वादा किया है कि कृषि उत्पादन लागत को कम करने के लिए मनरेगा को खेती और पशुपालन से जोड़ा जाएगा।

महिलाओं की सुरक्षा
एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र, जो दोनों पार्टियां को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है, वो है ‘महिलाएं’। बीजेपी ने 18 वर्षीय अविवाहित लड़कियों को दी गई राशि में वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा है, जिन्होंने कक्षा 12 से 2 लाख रुपये पारित किए हैं। इसमें महिलाओं को व्यवसाय स्थापित करने और स्व-सहायता समूहों को 5 लाख रुपये और महिला के नाम पर संपत्ति पंजीकृत करने के लिए 50 प्रतिशत छूट के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण भी सूचीबद्ध किया गया है।

कांग्रेस ने हर मां को 500 रुपये प्रति माह, आंगनवाड़ी श्रमिकों को नर्सरी शिक्षकों की उन्नति, रात में शहरों में जीपीएस से जुड़े ‘तिरंगा ऑटो’ और महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए सोलर संचालित सड़क रोशनी की स्थापना का वादा किया है। उन्होंने हर जिले में लड़कियों के लिए पॉलीटेक्निक और आईटीआई का भी वादा किया है।