खबर लहरिया ताजा खबरें मेहनत ज्यादा और ऊपर दो साल से वेतन नही मिल रहा है देखिये महोबा से

मेहनत ज्यादा और ऊपर दो साल से वेतन नही मिल रहा है देखिये महोबा से

13 नवम्बर 2018, ज़िला महोबा, hindi news

महोबा ज़िले से सरकारी कर्मचारियों का एक मामला सामने आया है जहाँ वो लोग 1 नवम्बर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं।
उनका कहना है कि उनकी तीन ऐसी मांगें हैं जो अब तक सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई हैं। उनके ये भी कहना है कि इसके चलते उन्होंने लखनऊ में भी धरना प्रदर्शन किया था पर उसकी सुनवाई अब तक नहीं की गई है। जिसके चलते सरकारी समितियों का बहुत नुक्सान हो रहा है और किसानों को खेत उपजाने के लिए बीज भी नहीं मिल पा रहे हैं।

उन सरकारी कर्चारियों की सिर्फ ये मांग है कि उन्हें अन्य विभागी कर्मचारियों की तरह नियमित वेतन प्रदान किया जाए। उनका आरोप है कि हम में से कई लोगों को लगभग एक-डेढ़ साल से वेतन नहीं मिला है लेकिन हमसे काम ज़रूर बराबर का कराया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक उनको नियमित वेतन नहीं दिया जायेगा तब तक वो इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे।