खबर लहरिया जिला बर्ड फ्लू-पन्ना जिले में मर रहे पक्षी, दहशत में हैं लोग, कहीं बर्ड फ्लू तो नहीं?

बर्ड फ्लू-पन्ना जिले में मर रहे पक्षी, दहशत में हैं लोग, कहीं बर्ड फ्लू तो नहीं?

पन्ना जिला के ब्लॉक अजयगढ़ से जिस प्रकार से अभी हाल ही में बर्ड फ्लू बीमारी के लिए टीवी में न्यूज़पेपर में बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से पक्षियों में और मुर्गियों में फैल रही। विगत 8 से 10 दिन पूर्व वार्ड नंबर 11 मैं देवीदीन उर्फ सुहाना इनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि के खेत में कंटिन्यू चार-पांच दिन से लगातार अपने आप खुद से ही मर रहे थे। इनके यहां के मरे पड़े हैं और इन्होंने उनको एक्साइड फेक दिया था क्योंकि इनको जानकारी नहीं थी कि पक्षियों से भी बीमारी हो रही है।

ये भी पढ़ो : 9 राज्यों में फैला एवियन बर्ड फ्लू, मांस-अंडे को खाने को लेकर बड़ी अफवाहें

और जैसे ही हमें या खबर लगी हमने अजय गढ़ के सीएमओ सर को सूचना दी सर के द्वारा बताया गया कि बिटनरी अस्पताल में इसकी टीम मौजूद है। और आप वहां जाएं और जानकारी दें। इसके बाद हम वेटरनरी अस्पताल गए और हमने यहां के डॉक्टर को जानकारी दी जो कि यहां के इंचार्ज हैं उन्होंने तुरंत ही अपनी टीम को एक साथ किया और जिनके घर में यह घटना घटी थी। उनके यहां गए और जो पक्षी पड़े थे उनको इन्होंने सैंपल के लिए भेजा है। और इनका कहना है कि कुछ दिन पहले एक और जानकारी दी गई थी।

एक मुर्गी मरी थी लेकिन उसमें बर्ड फ्लू नहीं पाया गया अब तो यह पक्षी मृत है। इनके सैंपल आने के बाद ही पता चलेगा कि इन पक्षियों में किस प्रकार की बीमारी है। यह पक्षी जो मृत हुए हैं बर्ड फ्लू के कारण मृत हुए हैं। या फिर कोई और वजह है जिससे यह पक्षी मृत हुए हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि गांव में अभी कई लोग ऐसे हैं जिनको बर्ड फ्लू बीमारी के बारे में पता नहीं है।

कुछ लोगों का मानना है कि यह अफवाह है। और डॉक्टरों का मानना है कि यह एक बीमारी है जोकि पक्षियों से और मुर्गियों से फैल रही है। यह एक खतरनाक बीमारी है। अगर इंसान इस बीमारी से ग्रसित पक्षियों को हाथ से छूते हैं तो बीमारी लोगों में भी फैल सकती है। इसीलिए जो पक्षी मृत हो जाते हैं उनको सैंपल के लिए भेजा जाता है। और पक्षियों को गड्ढा खोद के नीचे गाड़ने का काम इन की टीम के द्वारा किया जाता है।

ये भी पढ़ो :पशुपालन मंत्रालय : राज्य पोल्ट्री उत्पाद पर रोक लगाने पर करे पुनर्विचार , दिल्ली में पोल्ट्री उत्पाद शुरू