खबर लहरिया चुनाव विशेष #BiharElections अबकी बार किसकी सरकार? बोलेगा बिहार : एपिसोड 1

#BiharElections अबकी बार किसकी सरकार? बोलेगा बिहार : एपिसोड 1

बिहार चुनाव की हलचल हर ओर जोड़ शोर से है. क्योंकि जब भी चुनाव शुरू होता है तब मन में एक ही सवाल बार बार आता है वो है के इस बार किसकी होगी सरकार।  इस सवाल ने मुझे भी काफी परेशान किया है तभी मैंने सोचा क्यों न लोगों से बात की जाय तो चलिए फोन लगाया जाय आज मैं सबसे पहले  शिवहर जिले के माधोपुर छाता गांव की प्रतिभा कुमारी को फोन लगा रही हूँ प्रतिभा जी ने काफी समय तक एक समाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया  है तो लगाते है फोन

सवाल : किस तरह की हलचल है इस बार ?
जवाब : यहां तो इस बार लालटेन छाप को वोट देना चाहते है। लोग कह रहे है नीतीश 3 बार जीत गया कुछ कर नही रहा है।ये वो 10 तरह की अफवाह सबकी नौकरी का टाइम भी कम कर दिया है। 50 साल ही कर दिया है टीचर की जॉब को वेतन मान नही कर रहा इस सब को लेकर लालटेन छाप (RJD) की हलचल है। यहां तो मुश्लिम इलाका ही है।

सवाल : आने वाले समय में किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है? और क्यों?
जवाब : हमारी पसंद तो नितीश कुमार ही है. उसके शासन में सुधार तो हुआ ही है। इधर आकर स्थिति थोड़ी खराब हुई है कोरोना की वजह से पढ़ाई लिखाई सब बंद हो गया।

इसे भी पड़ेबिहार चुनाव में कौन से युवा मारेंगे पारी या फिर आएगी नितीश बारी?

नीतिश सरकार की एक एक कमी क्या थी?

यहां महिला बेरोजगार है। यहां किसी महिला के पास 1% भी रोज़गार नही है। पुरुष भी बेरोज़गारी है तभी तो सब बाहर जाते है । अभी कोरोना की वजह से सब वापस आ गए यहां की स्थिति बहुत खराब है । क्योंकि सब बैठ गए , सब गरीब है यहां किसी को रोज़गार नही मिलता। यहीं के लोग बाहर कमाने जाते है और जो पैसे लेकर आते है तब यहाँ कुछ काम कराते है।

तो अभी बाहर गया ही नही तो यहां काम कहाँ से कराए। यहाँ आय का स्रोत शून्य हो चुका है। खेती बाड़ी की भी वही स्थिति है। और महिला स्वास्थ्य की क्या स्थिती है? वो भी कुछ ठीक नहीं है महिलायें हॉस्पिटल जाती तो है लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति बहुत खराब है |

सिलाई सेंटर खुल जाए तो वहां काम कर सकती है । या मसाला फ़ैक्टरी खुलना चाहिये । चॉकलेट बिस्किट यहां बनता अगर यहां फ़ैक्टरी होती तो वहां भी महिलाएं काम कर सकती है।  इतना काम तो करती है यहां तक कि स्मार्ट फोन चला रही है। अगर समझ नही होती तो कैसे चलाती? जो भी जिस लायक है उसे उस तरह का काम मिलता तो और बेहतर हो सकती है |

जी अपनी राय रखने के लिए धन्यवाद अगले एपिसोड में हम किसी और जनता की राय जानेंगे |

इसे भी पड़ेयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से बिहार में करेंगे 18 रैलियां, होंगे 30 “स्टार प्रचारक