खबर लहरिया क्राइम वाराणसी में हुई 5 लाख की चोरी, पर प्रशासन मौन क्यों?

वाराणसी में हुई 5 लाख की चोरी, पर प्रशासन मौन क्यों?

वाराणसी जिले के चोलापुर थाना के अंतर्गत गाँव कोहासी बस्ती के रहने वाले पूर्व प्रधान कमलेश पटेल  के घर मे आधी रात को हुई चोरी,यह मामला 21 अक्टूबर का है  | सभी लोग सो रहे थे उस समय पता नहीं चला घर के पीछे के रास्ते से चोरों ने एंट्री किया है बहुत सारे गहना और अलमारी में रखा सारे सामान को लेकर फरार हो गया चोरl अलमारी तोडा और बक्सा में ताला लगा हुआ था उसे भी तोड़ डाला है |

इसे भी पड़े : वाराणसी: आखिर क्यों की गई दो सगे भाइयों की हत्या?

परिवार वालो का कहना है की बक्से में रखा 

पुराने गहने थे और एक सुरक्षा के लिए रखे रिवालवर को चोरो ने ले गये लगभग पाच लाख का नुकसान हुआ ये हमारे घर में पहली चोरी हुईl
और हमसे आज तक किसी से कोई दुशमनी नही थी  l जब परिवार के लोग सुबह जगे तो मालुम पड़ा की घर में चोरी हो गया है जिस कमरे में चोरी हुआ है l उस कमरे में कोई नहीं सोया था अगर कोई सोता तो सायद ऐसी चोरी नहीं होती  |

इस मामले में थाना चोलापुर के एसओ कुलदीप दुबे का कहना है की इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है जांच जारी है

इसे भी पड़े : वाराणसी: सरकारी कुआं ध्वस्त, बदबू-दार पानी पीने को मजबूर ग्रामीण