खबर लहरिया जिला वाराणसी: सरकारी कुआं ध्वस्त, बदबू-दार पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

वाराणसी: सरकारी कुआं ध्वस्त, बदबू-दार पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

वाराणसी जिले के ब्लॉक हरहुआ गांव उदयपुर राजभर बस्ती में 20 साल का सरकारी कुआं ध्वस्त बदबूदार पानी पीने को मजबूर है यह ग्रामीण ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग इस कुएं का गंदा पानी पीते हैं क्या करें मजबूर है इस कुएं के संबंध में हम लोगों ने सभी जगह ज्ञापन सौंपा यहां तक कि प्रधान से लेकर सीडी ओ अधिकारी तक बोला लेकिन कोई भी कुआ को ध्यान नहीं दे रहा है |

यह कुआं पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है चारों तरफ से बांस की बल्ली को लगा कर रखा है और एक तो डर बना रहता है वहीं इसका पानी बहुत गंदा रहता है आस पास कोई हैंडपंप नहीं है दूर में हैंडपंप है इस मजबूरी के कारण हम लोगों यह गंदा पानी पीते हैं वही प्रधान ने बताया कि इस कुएं को हम देखवा लेते हैं वैसे कई बार हमने इस संबंध में पत्र दिया है लॉकडाउन में ही