खबर लहरिया Blog वाराणसी में G20 Summit हेतु चल रहा सौंदर्यीकरण का काम, जानें अपडेट

वाराणसी में G20 Summit हेतु चल रहा सौंदर्यीकरण का काम, जानें अपडेट

अप्रैल और अगस्त के बीच, शहर में कई अन्य जी20 कार्यक्रमों की मेज़बानी भी की जानी है, जिसमें यूथ-जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक, विकास पर कार्य समूह की बैठक, मंत्री स्तर की बैठक और स्थायी वित्त पर कार्यकारी समूह शामिल है।

Beautification work going on for G20 Summit in Varanasi, know updates

                                                                                         जी20 कार्यक्रम हेतु वाराणसी को चमकाने का काम किया जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में होने वाले जी20 कार्यक्रम (G20 Summit) हेतु जिले को सुंदर बनाने की मेहनत शुरू हो गयी है। कहीं सड़कें चमकाई जा रही हैं तो कहीं पेंटिंग बनाई जा रही हैं। बता दें, जी20 कार्यक्रम अप्रैल से अगस्त तक होगा।

खबर लहरिया को मिली जानकारी के अनुसार, चौराहे का सुंदरीकरण पेंटिंग व फूलों से होगा। दीवारों की रंगाई कराई जा रही है। बिजली विभाग की तरफ से तारों को कम और सही कराया जा रहा है।

ये भी देखें – NCERT ने हटाये गोडसे, गांधी, आरएसएस व मुगल से जुड़े इतिहास के अंश

रास्तों का किया जा रहा सौंदर्यीकरण

Beautification work going on for G20 Summit in Varanasi, know updates

                                                                                           आने वाले जी20 कार्यक्रम को देखते हुए सड़कों की मरम्मत की जा रही है

सजावट का काम बाबतपुर, अतुल आनंद चौराहा, कचहरी सर्किट हाउस, तेलियाबाग, मलदहिया, रुद्राक्ष सेंटर, तिलक रविंद्र पुरी, विजया पिपलानी, कटरा, मैदागिन, आशापुर चौराहा, तिराहे से सारनाथ की तरफ कराया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सौंदर्यीकरण योजना उन मार्गों पर केंद्रित है जो अतिथियों द्वारा लिए जाएंगे। यही वजह है कि हवाई अड्डे, होटल ताज, रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, डीडीयू ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर और नमो घाट की ओर जाने वाली सड़कों को साधारण से अत्याधिक तौर सुंदर बनाने को लेकर काम किया जा रहा है।

जी20 की सभी विभाग कर रहे तैयारी

Beautification work going on for G20 Summit in Varanasi, know updates

                                                                                 कृषि विभाग की तरफ से रास्तों में पेड़-पौधें के सौंदर्यीकरण को लेकर भी काम किया जा रहा है

जी20 सम्मेलन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता ई.के.के सिंह ने खबर लहरिया को बताया, तारों को कहां से कैसे कम करना है, कृषि विभाग द्वारा फूलों की सजावट कहां-कैसे करनी है, नगर निगम कूड़ा व यातायात से संबंधित तो डूडा ऑफिस दीवारों पर कलर-पेंटिंग का काम कर रहा है। सभी विभागों की तरफ से तैयारी चल रही है।

अप्रैल-अगस्त के बीच होंगी कई बैठकें

सीएनबीसीटीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी 17 से 19 अप्रैल के बीच कृषि पर कार्य समूह की बैठक की मेज़बानी करने के लिए तैयार है।

अप्रैल और अगस्त के बीच, शहर में कई अन्य जी20 कार्यक्रमों की मेज़बानी भी की जानी है, जिसमें यूथ-जी20 शिखर सम्मेलन (Youth-G20 Summit) की बैठक, विकास पर कार्य समूह की बैठक, मंत्री स्तर की बैठक और स्थायी वित्त पर कार्यकारी समूह शामिल है।

वाराणसी में जी-20 की बैठकों की तारीख

– एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग 17 से 19 अप्रैल को होगी
– यूथ-20 समिट इंगेजमेंट ग्रुप लेवल मीटिंग 13 से 15 जून
– डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग 16 से 17 अगस्त
– डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग मिनिस्टीरियल लेवल 18 अगस्त
– ज्वाइंट लेवल एंड फॉरेन, मिनिस्टीरियल लेवल 18 से19 अगस्त
– सस्टनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग 28 -29 अगस्त

यह कहा जा रहा है कि भारत में G20 कार्यक्रम का लक्ष्य बैठकें करने से ज़्यादा है। यह G20 प्रतिनिधियों और अन्य मेहमानों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अद्वितीय अनुभवों की एक झलक पेश करने का एक अवसर है।

इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला देवी द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें – पैन को आधार से लिंक करने की 30 जून तक बढ़ी तारीख, जानें लिंक से लेकर भुगतान की जानकारी

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke