खबर लहरिया ताजा खबरें बांदा : महिला का आरोप, उसके घर में कोटेदार ने लगाई आग

बांदा : महिला का आरोप, उसके घर में कोटेदार ने लगाई आग

बाँदा जिले के जसपुरा ब्लॉक में आरोप का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके घर में कोटेदार ने लगाई है आग महिला ने जसपुरा थाने में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला भूरी ( जसपुरा ब्लॉक अमारा गाँव की ) का आरोप है कि कोटेदार की दबंगई से परेशान होकर वह दर-दर की ठोकरें खा रहीं हैं। कोटेदार द्वारा उनके घर में आग लगा दी गई है। गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जैसे ही वह घर पहुँचती हैं तो उसे जान से मारने के लिए घर पर धावा बोल दिया जाता है।

ये भी देखें – कोटेदार द्वारा ग्रामीणों और स्कूल में दिया जा रहा कीड़े- मकोड़े वाला राशन

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि, “अगर इनके खिलाफ शिकायत जसपुरा थाना में किया तो उल्टा जसपुरा थाने की पुलिस हमारे ऊपर केस लगाने की धमकी देकर भगा देते हैं। कहते हैं कि आप खुद घर में आग लगा लिया है और कोटेदार के ऊपर झूठे आरोप लगा रही हो और हमको डांट कर भगा दिया है।”

महिला ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, “कोटेदार द्वारा पैसे का लेन-देन होने के कारण मेरी सुनाई कुछ नहीं हो रही है जिससे मैं दर-दर की ठोकरें खा रही हूँ। अब मुझको रहना मुश्किल है। घर में रहने नहीं दे रहे हैं। इधर-उधर से आदमी को लगा देते हैं देख-रेख में। जैसे मैं घर आती हूं तो मेरे घर में धावा बोलते हैं। 3 दिनों से मैं इधर-उधर घूम रही हूँ और इस तरह की ठंड से अपने बाल-बच्चों को लेकर किसी के दरवाजे में जाकर अपना गुज़ारा करने के लिए मजबूर हो रही हूं इसलिए मैं चाहती हूं कि मुझे न्याय मिलना चाहिए।”

जसपुरा थाने के एस.ओ उमाशंकर का कहना है कि, “यह महिला खुद झूठ बोल रही है। कोटेदार से कोई लेना-देना नहीं था जबकि महिला ने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाया है। खुद के अपने घर के बाहर कुछ सामान पड़ा हुआ था उसी में आग लगा दिया है जिसमें समान नहीं था। एक केस बनाकर यह महिला झूठे आरोप लगाकर कोटेदार को फंसाना चाहती थी। जब हम जांच में वहां गए थे तो कुछ और मिला। इसलिए हमको लगता है कि महिला कोटेदार के ऊपर झूठे आरोप लगा रही है।”

ये भी देखें – कोटेदार और जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा सही से ज़िम्मेदारी न निभाने की वजह से ग्रामीण राशन कार्ड के लिए परेशान

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)