खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: नदी की धारा में बैठकर महिलाओं ने शुरू किया जल सत्याग्रह, देखिये क्या थी वजह

बाँदा: नदी की धारा में बैठकर महिलाओं ने शुरू किया जल सत्याग्रह, देखिये क्या थी वजह

बाँदा: नदी की धारा में बैठकर महिलाओं ने शुरू किया जल सत्याग्रह, देखिये क्या थी वजह :उत्तर प्रदेश बांदा जिला के तिदवारी ब्लॉक के खटिहा कला खदान में अवैध रूप से खनन को लेकर सैकड़ों महिलाओं जल स्तर पर गृह कर के धरने पर बैठी थी और यह महिलाओं का कहना था कि अवैध रूप से बालू माफिया की तरह से खानन हुआ है जिसमें किसानों की खेती भूमधरी है उनमें बड़े-बड़े खड़े हो गए हैं इसलिए सभी किसान महिलाओं की मांगे हैं कि यह जो अवैध रूप से खानन हो रहा है तो बंद कराया जाए या फिर किसानों को मुआवजा दिया जाए इसी मामले में पैलानी एस डीएम रामकुमार वर्मा का कहना है कि हमने जैसे यह मामला सुना है कि सैकड़ों महिला खटिहाकला में जल ग्रह करके धरने पर बैठे हैं मौके में जाकर उनको आश्वासन दिया गया हैं की आप को मुआवजा दिलाया जाएगा यह जो खनन हो रहा है तो यह बालू माफिया ठेका लेते हैं इनके नाम पट्टा होते हैं तो हम कैसे बंद करा सकते हैं या मुआवजा मिल सकता है