खबर लहरिया जिला बाँदा : जलते हुए घर में फंसी जान, सारा सामान नष्ट

बाँदा : जलते हुए घर में फंसी जान, सारा सामान नष्ट

बाँदा : यह मामला तिंदवारी ब्लॉक के गाँव भुजरख का है। 17 अप्रैल की दोपहर को अचानक घर में आग लग गई। आग ने तीन घरों को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया था।

विमला का आरोप है कि सुबह 5 बजे वह गेहूं काटने खेत में चली गयी थीं। आग लगने का कारण उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी है। जब उनके घर में आग की लपट उठ रही थी तभी मोहल्ले के लोग ने देखा। उसके घर में ताला बंद  था। आग लगने की खबर उसे दी गयी लेकिन जब तक वह वापस आया, सब कुछ जल चुका था।

ये भी देखें – अतीक अहमद (Atiq Ahmed) मामला : योगी (Yogi Adityanath) के राज्य में क़ानून हुआ नाकाम? | राजनीति, रस, राय

अब विमला का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पास पहनने के लिए कपड़े तक नहीं बचे हैं। वह सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें आवास दिया जाए। वह लोग वैसे भी आवास के पात्र थे।

लेखपाल विनोद से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है। 2 लाख की रिपोर्ट बनाई गयी है। उन्हें जल्द ही मुआवज़ा दिलाने की कोशिश की जायेगी।

ये भी देखें – पन्ना : खजूर की झाड़ू बना महिलाएं कर रही रोज़गार

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke