खबर लहरिया खेती बाँदा: तेज आंधी व तूफान से आम की फसल हुई तबाह

बाँदा: तेज आंधी व तूफान से आम की फसल हुई तबाह

बाँदा: तेज आंधी व तूफान से आम की फसल हुई तबाह :जिला बांदा| इस साल आम की फसल को अच्छा देख किसानों और बटाईदारों के मन में खुशियां लहरा रही थी लेकिन आम के फल को बड़ा होने से पहले ही आंधी तूफान ने पूरी तरह से चौपट कर दिया है जिससे लोगों में मायूसी छाई हुई है| जो आम को बटाई क्यों लिए थे वह लोगों का कहना है कि उनको बहुत ही उम्मीदें थी क्योंकि किसान तो एक बड़े आदमी होते हैं और वह दिन भर रखवारी नहीं कर पाते इसलिए बटाई को दे देते हैं लेकिन बटाईदार इससे आमली यथा की पैदावार अच्छी है तो चार पैसे उसको भी मुनाफा होगा तो उनका परिवार पलेगा| लेकिन आंधी तूफान ने पूरी तरह से चौपट कर दिया जिससे अब उनकी पूरी आशाएं खत्म हो चुकी है जो बचा खुचा आम बचा है वह अभी भी उनको उम्मीद नहीं है कि वह उसमें कुछ कर पाएंगे क्योंकि आए दिन आंधी तूफान आता ही बना रहता है|