खबर लहरिया Blog सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए टिड्डी दल से निपटने के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए टिड्डी दल से निपटने के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए टिड्डी दल से निपटने के निर्देश :टिड्डी दलों का आतंक देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसको देखते हुए उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिड्डी दल पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों- झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा एवं कानपुर देहात में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने स्थिति की समीक्षा कर संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी से बचाव के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा है।

 

 

 

शोर मचाने से लेकर रसायन के छिड़काव तक सलाह जारी

ऐसा बताया जा रहा है कि टिड्डी दल जब भी समूह में खेत के आसपास आकाश में उड़ते दिखाई दे, तो उनको उतरने से रोकने के लिए तुरंत खेत के आसपास मौजूद घास-फूस को जलाकर धुंआ करना चाहिए। इससे टिड्डी दल खेत में न बैठकर आगे निकल जाएगा। सलाह में आगे कहा गया है कि टिड्डी दल के दिखाई देते ही लाउड स्पीकर या डीजे से आवाज कर उनको अपने खेत में न बैठने दें। अपने खेत में पटाके फोड़कर, थाली बजाकर, ढोल नगाड़े बजाकर, शोरगुल करने से टिड्डी दल आगे निकल जाता है।
टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से त्वरित ढंग से किसानों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जनपदों को निर्देश दिए गए हैं।
तीसरी पीढ़ी का है हमला
ए लाइव नमक समाचार पात्र में छपी खबर के अनुसार टिड्डियां तेज़ी से बढ़ती हैं। पहली पीढ़ी 20 गुणा बढ़ती है, दूसरी 400 गुणा बढ़ती है और तीसरी पीढ़ी 16,000 गुणा बढ़ जाती है। इस बार सबसे ज़्यादा आबादी अक्टूबर में बढ़ी, जब दूसरी पीढ़ी ख़त्म हुई। इसी समय राजस्थान और गुजरात में टिड्डीयो के बड़े हमले देखे गए। चूंकि दिसंबर में प्राकृतिक वनस्पतियां सूखने लगती हैं इसलिए टिड्डी दल खेतों का रुख करते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं।

 

बुंदेलखंड में दी टिड्डियों ने दस्तक

 

बता दें टिड्डियों के आतंक से यूपी के कई जिले प्रभावित हैं अब टिड्डियों के दल ने यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में दस्तक दे दी है। जानकारी मिली है कि टिड्डी तेजी से प्रदेश की सीमावर्ती जिलों के काफी करीब पहुंच रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसपर झांसी के जिला प्रशासन ने किसानों को सचेत किया है। साथ ही डीजे के साथ थाली और डिब्बे बजाकर टिड्डी सेना का मुकाबला करने की बात कही है। इन टिड्डियों के दल की ब्रज एवं बुंदेलखंड के कई जिलों की ओर बढ़ने की संभावना किसान भाइयों को चाहिए की वह अपने फसलों की देखभाल करें जो भी शासन से जरुरी दिशा निर्देश(दवाओं का छिड़काव) आते हैं उसका पालन करें तभी अपने उड़द, बरसीम, गन्ने जैसी फसलों को बचा पाएंगे।