खबर लहरिया कोरोना वायरस बांदा: कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों में भी पड़ गए ताले

बांदा: कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों में भी पड़ गए ताले

जिला बांदा| कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए यूपी के कई शहरों सहित राज्यों को भी लॉक डाउन किया गया है, तो वहीं मध्य प्रदेश की सीमा पर भी आवागमन को लेकर बहुत ही सतर्कता बरती जा रही है| उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले तीन मुख्य मार्गों पर बैरीकेडिंग कर हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है और सीमा सीज की जा रही है| इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस की टीम लगाई गई है, जिससे विदेश और महानगरों से आने वाले लोगों पर विषेश नजर रखी जा रही है |

बांदा जिले के सीमावर्ती गांव करतल से सटे महाराजपुर, गिरवां के पास स्योढा और कालिंजर के पास रामनगर से बैरियर लगया गया है| जिससे सतना,पन्ना और छतरपुर तीनो बार्डर पर चौकसी बढाई गई हैं और आवागवन करने वालो को रोका जा रहा है| उनको जांच के बाद ही आगे बढने दिया जा रहा है और इन मार्गो को सीज कर दिया गया है| यहाँ डाक्टर और पुलिस कर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाई गई है जो वहाँ से गुजरने वाले वाहनों पर कडी़ निगाह रखेंगे| जो इस महामारी बीमारी से बचाव के लिए सबके हित में होगा और उम्मीद है की लोग इस का पुरी तरह ध्यान रखेगें|