खबर लहरिया खेती बाँदा: किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों पर एक बार फिर मौसम की मार

बाँदा: किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों पर एक बार फिर मौसम की मार

जिला बांदा| प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को सरकार ने 1फरवरी 2019 को अपने अन्तरिम बजट में ऐलान करके लागू किया था| लेकिन अभी भी लगभग 50% किसानों को पहली किस्त नहीं मिली जभकि किसानो ने इस योजना के तहत चार-चार बार फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए हैं| किसानों का कहना है कि ये योजनाLIVE: सरकार का गौ-माता के लिए चलाई गयी तमाम योजनाओं के बाद भी प्लास्टिक खाने को मजबूर गाय एक साल पहले लागू हुई थी| जिसमें सरकार ने ऐलान किया था कि हर साल ₹6000 रुपये किसानो को दिया जाएगा जिसमें ₹2000 तिमाही होगा| लेकिन उन लोगों का फार्म आनलाइन करने में पैसा भी किसी का हजार किसी का पांच सौ खर्च हो गया क्योकि एक बार फार्म आनलाइन कराने में 50 से 100 रुपये लगते है, पर अभी उनको एक किस्त तक नहीं मिली और वह गरीब किसान भटक रहे है| जबकि उनके पास तो खुद कि जमीन है तो वह लोग कैसे माने की सरकार जो बटाइदारों को लाभ देने कि बात कर रही है वह लाभ उन लोगों को मिल पाएगा| कुछ गरीब बटाईदार किसानों का कहना है कि उनके पास दो से तीन बिसुवा जमीन है पर वह बटाई करते है और उनको कोई भरोसा नहीं है कि लाभ मिले गा क्योंकि जो दो से तीन बिसूवा जमीन पर एक साल से चल रही किसान सम्मान योजना का लभा नहीं मिला और उसके लिए आज भी चक्कर लगा रहे है पर उनको ये तक पता नहीं कि उनका फार्म कहाँ तक पहुंचा है क्योंकि वह इतना पढे लिखे नहीं हैं और ना ही पता कर पाते है| .